Barabanki: 2 साल की सज़ा और 5 हज़ार जुर्माना…लेकिन निजी वाहन पर शासकीय चिह्न लगाकर गुंडागर्दी करने वाले “रसूखदारों” पर कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी कोतवाली पुलिस

 


बाराबंकी-यूपी।
राज्य सरकार का प्रतीक चिह्न, लेटर पैड, विजिटिंग कार्ड आदि का प्रयोग किया जाना सरकार की गरिमा और अधिकार का विषय है। लेकिन काफी संख्या में लोगो द्वारा अपने निजी फायदे के लिए शासकीय चिह्न के गलत तरीके से इस्तेमाल की शिकायतों के मद्देनजर प्रदेश की योगी सरकार ने अपनी सुशासन की नीति के तहत शासकीय चिह्न के दुरुपयोग को रोकने के लिए सख्त कानून बनाया है। जिसके तहत सरकारी लोगो के गलत इस्तेमाल के मामले में दोषी पाए जाने पर दो वर्ष की सजा व 5 हजार रुपये जुर्माने का प्राविधान है। लेकिन सीएम की क्लीयर कट मंशा के बावजूद राजधानी से सटे बाराबंकी ज़िले में शासकीय चिह्न का दुरुपयोग करने वाले दबंगों के रसूख के चलते पुलिस कार्रवाई का साहस नही जुटा पा रही है।

Barabanki: योगी सरकार की बड़ी सौगात, चार अरब से अधिक की लागत से होगा 27 किमी लंबी ज़िले की इस प्रमुख सड़क का चौड़ीकरण

पुलिस के इक़बाल को सवालों के घेरे में खड़ा करने वाली यह घटना बीते 18 अप्रैल 2024 की है। जब शासकीय चिह्न लगी सफेद रंग की स्कोर्पियो गाड़ी नम्बर UP 41 AE 1234 पर सवार चार-पांच युवकों ने मुकदमे की पेशी कर अपने भाई व मां के साथ वापस घर जा रही महिला की कार में टक्कर मारकर सट्टी बाजार मोड़ पर रोक लिया। आरोपियों जिनमे महिला का पति जावेद भी शामिल था ने मुकदमा वापस न लेंने पर जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ मारपीट और सार्वजनिक तौर पर आपत्तिजनक हरकते करी। महिला के साथ मौजूद उसकी दोनों बेटियों का अपहरण करने का भी प्रयास किया गया। साथ मौजूद मां व भाई ने बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी पीट दिया गया।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: समृद्धि इन्फ्राटेक की अवैध प्लाटिंग पर जिला प्रशासन की बडी कार्रवाई, SDM ने खड़े होकर बुलडोज़र से ढहाया अवैध निर्माण…VIDEO

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

दिन दहाड़े बीच सड़क गुंडागर्दी देख आसपास के लोग व राहगीर इकट्ठा हो गए। इन्ही में से कुछ साहसी लोगो ने बच्चियों को लेकर भाग रहे युवकों को स्कोर्पियो समेत दबोच लिया और मौक़े पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाली लाए गए दोनो युवकों पर पुलिस ने शांतिभंग की कार्रवाई तो करी लेकिन निजी वाहन पर शासकीय चिह्न लगाकर दुरुपयोग के मामले में पुलिस कार्रवाई का साहस नही जुटा सकी और बिना कोई कार्रवाई के ही  उक्त स्कोर्पियो वाहन को छोड़ दिया गया।

 

यह भी पढ़ें :  Barabanki: बिजली विभाग की विजिलेंस टीम का अधिकारी बनकर लोगो को ठग रहा शातिर जालसाज़, व्हाट्सएप पर इस तरह के मैसेज भेज जीतता है भरोसा, फिर….

कोतवाली पुलिस की यह कार्यवाही पूरे शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है। जिसे लेकर लोग तरह तरह की बाते करते सुने जा रहे है। अब देखने वाली बात यह होगी कि बाराबंकी के नवागत पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय शासकीय चिह्न लगाकर गुंडागर्दी और दहशतगर्दी करने वाले रसूखदारों को कानून के दायरे में लाकर खाकी के इक़बाल को दोबारा कायम कर पाते है या सारे नियम कानून सिर्फ़ समाज के गरीब और कमजोर लोगो पर ही लागू होते है।

रिपोर्ट – कामरान अल्वी

यह भी पढ़ें :  Barabanki:  सरकारी योजनाओं की ज़मीनी हक़ीक़त जानने जनता के बीच पहुंचे डीएम शशांक त्रिपाठी, लोगो से लिया फीडबैक, अधिकारियों को समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दिए निर्देश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घर से दोस्तों के साथ निकले युवक की संदिग्ध मौत, इंदिरा डैम के पास मिला शव, गुप्तांग कटा - शरीर पर भी गहरे घाव मौजूद, आक्रोशित परिजनों ने जमकर किया हंगामा

और पढ़ें

error: Content is protected !!