Barabanki: 13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह की तैयारियां पूरी, आज रविवार को परिणय सूत्र में बंधकर साथ जीने मरने की कसमें खायेंगे इतने जोड़े

 

बाराबंकी।
भाकियू द्वारा चलाई जा रही सामाजिक मुहिम की कड़ी में नवीन गल्ला मन्डी में आयोजित होने वाले 13वें सामूहिक विवाह व निकाह समारोह की समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। समूचा मन्डी परिसर पंडाल और मण्डप की साज सज्जा से शुशोभित किसी बड़े वैवाहिक उत्सव की गवाही दे रहा है। आज रविवार को 98 जोड़े सात फेरे लेकर परिणय सूत्र में बंधकर जीवन भर साथ रहकर जीने मरने की कसमें खायेंगे।

यह भी पढ़े :  Barabanki: नगर की सड़कों पर यमराज बनकर फर्राटा भर रहे अनफिट ऑटो और ई-रिक्शा, हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं जिम्मेदार

भारतीय किसान यूनियन बाराबंकी के तत्वाधान में प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले सामूहिक विवाह व निकाह समारोह के आयोजन की कड़ी में 13वें सामूहिक विवाह समारोह के क्रम में शनिवार को मातृ पूजन का कार्यक्रम विधि विधान से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर तमाम महिलाओं द्वारा ढोलक की थाप पर मधुर ध्वनि में मंगल गीत गाये गए।मण्डप के खम्भो में माई-मऊरी की स्थापना पूर्व प्रमुख सुरेंद्र सिंह, कारोबारी सरदार भूपेंद्र सिंह, नवीन वर्मा, हिमांशू आदि गणमान्य लोगों द्वारा की गई।

यह भी पढ़े :  Barabanki: रामनगर इलाके में तीन कारो की आपस मे जोरदार भिड़ंत, महिला समेत 08 लोग घायल

इसी कड़ी में शनिवार की शाम नवीन मन्डी स्थल पर जनपद के सभी भाकियू पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में बोलते हुए जिला अध्यक्ष अनुपम वर्मा ने उपस्थित पदाधिकारी एवं वालंटियरों से कहा कि सभी व्यवस्था टीमें अपने अपने कार्य मे लग जाएं ताकि समारोह में आने वाले अतिथियों बरातियों एवं जनातियो की सेवा संस्कार में कोई कमी न रहे।जिलाध्यक्ष ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन द्वारा नव विवाहित जोड़ो को उपहार स्वरूप सिलाई मशीन, अलमारी, कपड़े व बर्तन आदि की व्यवस्था गुरुवार की शाम तक पूर्ण कर ली गई। रविवार को सामूहिक विवाह समारोह को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर भाकियू के सैकड़ो सिपाही डटे हुए हैं।
रिपोर्ट – अरशद

यह भी पढ़े :  Barabanki: मां दुर्गा की अश्लील फोटो वायरल करने वाले समुदाय विशेष के युवक पर केस दर्ज, गिरफ्तार

यह भी पढ़े :  Barabanki: गुस्ताख़-ए-रसूल यति नरसिंहानंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर AIMIM ने जोरदार प्रदर्शन कर सौपा ज्ञापन

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

30819
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!