
बाराबंकी-यूपी।
ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा शिकायतो का समाधान न कराए जाने से नाराज भारतीय अवस्थी किसान संगठन अराजनैतिक के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खण्ड विकास अधिकारी को संबोधित ज्ञापन जेई आरईएस केके वर्मा को सौंपा है। इस मौके पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के शुक्ला ने कहा कि जिला अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कई बार शिकायत की लेकिन विकास खण्ड स्तर से कोई निस्तारण नहीं किया गया। जिसके कारण संगठन के पदाधिकारी 15 अप्रैल को विकास खण्ड के मुख्य गेट के बगल अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेगे। इस मौके पर अनसुईया वर्मा, रामचंद्र यादव, धर्मराज वर्मा, धर्मदास रावत, राम केतार रावत आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद

विजय दिवस पर महाराजा गंगा बक्श रावत को अर्पित की गई श्रद्धांजलि

पासी उत्थान समिति के राष्ट्रीय महासचिव जगदीश प्रसाद रावत एडवोकेट की अध्यक्षता में महाराजा गंगा बक्श रावत का विजय दिवस मनाया गया। मुख्य अतिथि पासी उत्थान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश कुमार रावत उर्फ सन्तोष ने महाराजा गंगा बक्श रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर पासी समाज के लोगों से अपील किया कि पासी उत्थान समिति के बैनर तले पूरा पासी समाज संगठित होकर बच्चों को पढ़ावें तभी समाज आगे बढेगा और अपने खोये हुए राज पाठ को हासिल कर समाज के लोगों को हक हकूक दिलवाने में सफल होंगे। इस मौके पर दिलीप कुमार रावत, रामशंकर रावत, विमल कुमार रावत, सर्वेश कुमार रावत, नरेन्द्र सिंह रावत, नवनीत कुमार रावत, मोनू कुमार कनौजिया, नीरज रावत, देवकांत रावत, पवन कुमार, अतुल कुमार रावत आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
162
















