बाराबंकी।
नाक की कील चुराने वाले एक नशेड़ी को महिला ने सरेआम सड़क पर लिटा लिटाकर पीट दिया। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें महिला नशेड़ी की पिटाई करती दिख रही है। पिटाई के दौरान महिला नशेड़ी का गला भी दबाती दिखी। मौक़े पर एकत्र भीड़ केवल तमाशा देखती रही। महिला द्वारा नशेड़ी की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़े : Barabanki: शिक्षा के मंदिर में गुंडई करना पड़ा भारी, BSA ने चाकूबाज़ शिक्षक को किया निलंबित
मामला बाराबंकी जिले की नगर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन चौराहे का बताया जा रहा है। जहां पर एक नशेड़ी ने महिला की नाक की कील चोरी की थी। इस बीच जिस महिला की नाक की कील चोरी हुई थी, उसने नशेड़ी को पकड़ लिया और उसे बीच चौराहे पर गिरा-गिराकर पीटा। वीडियो में देखा जा सकता है कि नशेड़ी युवक महिला की पिटाई से बचने की कोशिश तो कर रहा है, लेकिन नशे में होने के कारण अपने आप को बचा नहीं पा रहा है।
इन दौरान चौराहे पर तमाशबीनों की भीड़ लग गयी और सरेआम हो रही नशेड़ी युवक की पिटाई का तमाशा देखती रही। इस बीच जब महिला ने आवेश में आकर नशेड़ी का गला दबाने का प्रयास किया तब आसपास खड़े लोगों ने उसे ऐसा करने से मना किया। लोगो के समझाने बुझाने पर महिला का गुस्सा शांत हुआ और उसने नशेड़ी को छोड़ा। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,071
















