Barabanki: घर की खिड़की से करती थी नशे का कारोबार, पुलिस ने 03 महिला तस्करो को किया गिरफ्तार, 75 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक बरामद

 

बाराबंकी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर तस्करो के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी जिले की थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली 03 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गिरफ्तार महिलाओं के कब्जे से 75 लाख रुपए कीमत की 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5170 रुपए की नकदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़े :  Barabanki: पेट्रोल पम्पों पर ड्रमों में भरवाते थे पेट्रोल, फिर बिना पैसा दिए चकमा देकर हो जाते थे फरार, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

मामले की जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में आज दिनांक 28-12-2024 को थाना रामसनेहीघाट पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस की मदद से मादक पदाथों की तस्करी करने वाली 03 महिला तस्करो मीना पत्नी जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी, रोशनी पत्नी शिवम पाठक व कुमारी शिवानी पुत्री जय प्रकाश पाठक निवासिनी कोटवा सड़क थाना रामसनेहीघाट जनपद बाराबंकी को कोटवा सड़क से गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी में अभियुक्ताओं के कब्जे से कुल 750 ग्राम अवैध स्मैक व 5,170/- रुपये बरामद होने पर थाना रामसनेहीघाट पर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
फ़ोटो : महिला तस्करो के कब्ज़े से बरामद स्मैक

यह भी पढ़े :  Barabanki: रातों रात अंबेडकर प्रतिमा स्थापित करने की सूचना से मचा हड़कंप, दो के खिलाफ केस दर्ज

एएसपी श्री सिंह ने बताया कि पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्तगण का परिवार मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। अभियुक्ता मीना के पति जय प्रकाश पाठक उर्फ किन्नी व पुत्र शिवम पाठक उर्फ गोलू को मादक पदार्थ तस्करी में न्यायालय द्वारा 10-10 वर्ष का कठोर कारावास व 01-01 लाख रुपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया जा चुका है तथा दूसरा पुत्र सत्यम पाठक मादक पदार्थों की तस्करी के अभियोग में जिला कारागार बाराबंकी में निरुद्ध है। गिरफ्तार अभियुक्तगण दिवाकर पुत्र जगतराम मिश्रा से अवैध स्मैक खरीदकर ग्राहकों को चोरी छिपे घर की खिड़की से बेचती थीं।
फ़ोटो : मामले की जानकारी देते एएसपी अखिलेश नारायण सिंह
रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / अली चांद

यह भी पढ़े :  Barabanki: तूल पकड़ने लगा सिक्ख युवक की धार्मिक पगड़ी पैरों तले रौंदे जाने का मामला, 60 लेखपालों पर FIR की मांग को लेकर सिक्खों ने किया प्रदर्शन, आरपार की लड़ाई का दिया अल्टीमेटम

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: बिहार के जंगलराज की भेंट चढ़ी बाराबंकी की बेटी, बदमाशों ने बीच सड़क कनपटी पर गोली मारकर की हत्या
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!