Barabanki: हैवान बना शौहर, भाइयों के साथ बीवी से किया गैंगरेप, फिर घर से निकाल रचा ली दूसरी शादी, मुकदमा दर्ज, दो आरोपी गिरफ्तार

 

निंदूरा-बाराबंकी।
छेड़खानी के आरोपी ने कार्रवाई से बचने के लिए रिश्तेदारों को बीच मे डालकर पीड़िता से निकाह कर लिया। निकाह के बाद अपने भाइयों से महिला का गैंगरेप करवाने के बाद मारपीट कर घर से निकाल दिया और दूसरी शादी कर ली। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति व देवरों सहित छह लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़े : Barabanki: मुकदमे से नाम निकलवाले के नाम पर दलित युवती से ठग लिए 45 हज़ार, ग्राम प्रधान व पत्नी पर दर्ज हुई एफआईआर

कुर्सी थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़िता के मुताबिक, कस्बा टिकैतगंज के रहने वाले वली उल्लाह नाम के युवक ने दो वर्ष पहले छेड़खानी की थी। पुलिस में शिकायत के बाद कुछ रिश्तेदारों के बीच में आने पर समझौता कर आरोपित ने निकाह कर लिया, लेकिन छह माह बाद छोटी जाति की होने की बात कहकर मारना-पीटना शुरू कर दिया। विवाद अधिक बढ़ने पर देवर ने दोनों के बीच समझौता करा दिया। जिसके दूसरे दिन देवर ने दबाव बनाकर दुष्कर्म किया और किसी से भी न कहने की धमकी दी। महिला ने जब पति को दुष्कर्म की बात बताई तो उसने कहा कि रात में बात करेंगे।

यह भी पढ़े : Barabanki: टप्पेबाज़ महिलाओं की हाथ की सफाई देख आप भी रह जाएंगे हैरान, कैमरा नहीं लगा होता तो किसी को पता भी न लगता….देखें वीडियो

महिला का आरोप है कि पति रात में अपने दो और भाइयों को बुला लाया। फिर तीनों ने मिलकर दुष्कर्म किया। दरिंदों पर रोने-चीखने का कोई असर नहीं हुआ। पुलिस से शिकायत न कर पाएं, इसलिए आरोपियों ने मोबाइल ले लिया और घर से निकलने नहीं दिया। कुछ दिन बाद मायके भेजकर पति ने दूसरा निकाह कर लिया है। थानाध्यक्ष गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला कि तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। दो आरोपियों आफ़ताब और वज़ीर आलम को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पति वली उल्लाह समेत अन्य की तलाश में दबिश दी जा रही है।
रिपोर्ट – शादाब / मन्सूफ़ अहमद

यह भी पढ़े : Barabanki: वाह री गोदी मीडिया…शादीशुदा प्रेमी द्वारा नाबालिग युवती को भगा ले जाने की घटना को बना दिया रस्सी का सांप, अपहरण से लेकर दरिंदगी तक गढ़ डाली फर्ज़ी कहानी…सुने पीड़िता का बयान

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: क्रिकेटर विपराज निगम मामले में नया मोड़, महिला क्रिकेटर ने लगाया शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग का आरोप
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!