
बाराबंकी, यूपी।
सावन माह के पहले दिन, बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अर्पित विजयवर्गीय ने रामनगर इलाके में स्थित प्रसिद्ध लोधेश्वर महादेवा पहुंचकर मेले की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बिंदुवार निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
शुक्रवार को एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) विकास चंद्र त्रिपाठी के साथ मेला क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। इसमें बहोनिया तालाब और अभरन सरोवर पर लगाई गई जाल, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल सुविधा, यातायात प्रबंधन और वाहन स्टैंड जैसी महत्वपूर्ण चीजें शामिल थीं।
एसपी ने मंदिर के प्रवेश और निकासी द्वारों के साथ-साथ मेले के सभी मार्गों पर शिवभक्तों की सुरक्षा के लिए लगाई गई बैरिकेडिंग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने मंदिर के गर्भगृह के अंदर लगे कैमरों और प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया।
इस दौरान उपजिलाधिकारी विवेकशील यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी गरिमा पंत, पुलिस क्षेत्राधिकारी हर्षित चौहान, नायब तहसीलदार विजय कुमार तिवारी, कोतवाल अनिल कुमार पांडे, महादेवा पुलिस चौकी प्रभारी संतोष कुमार त्रिपाठी सहित भारी संख्या में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सावनी मेले के पहले दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने लोधेश्वर महादेवा धाम पहुंचकर आदि देव महादेव स्वयंभू की पूजा-अर्चना की और मनवांछित फल की कामना की। मेले में ढोलक, बिसातखाने, प्रसाद और लइया जैसी दुकानें सजी हुई हैं, जो मेले की रौनक बढ़ा रही हैं।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: पैमाइश करने गई राजस्व व पुलिस की टीम पर करणी सेना जिलाध्यक्ष व समर्थकों ने लाठी-डंडों से किया हमला, कानूनगो, दरोगा व सिपाही समेत कई घायल
-
Barabanki: पूजा करने मंदिर गए दलित को पुजारी और बेटों ने बेरहमी से पीटा, पुजारी ने कहां- “तुम साले शूद्र जल कैसे चढ़ा सकते”
-
बेटी से हुई बहस के बाद पिता ने खोया आपा, लाइसेंसी रिवॉल्वर से पीठ में उतार दी तीन-तीन गोलियां, हुई मौत, पिता गिरफ्तार
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
394
















