
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले के कोतवाली बदोसराय क्षेत्र के थानाडीह गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक 7 माह की मासूम बच्ची अपने घर से रहस्यमय परिस्थितियों में रविवार देर रात गायब हो गई। मासूम हजरा अपनी मां-बाप के साथ घर के पीछे बने सहन में सो रही थी। परिजनों ने आशंका जताई है कि बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया हो सकता है।
गांव के निवासी इम्तियाज अली, जो कि दिहाड़ी मजदूर हैं, रोज की तरह काम से लौटने के बाद रात का खाना खाकर अपनी पत्नी रेशमा बानो और बच्चों के साथ सो गए। इम्तियाज ने बताया कि रात लगभग 1 बजे उनकी नींद खुली तो पाया कि उनकी 7 महीने की बेटी हजरा बिस्तर पर नहीं है। उन्होंने तुरंत पत्नी को जगाया और दोनों ने मिलकर घर और आसपास के इलाकों में तलाश शुरू की, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
जंगल से सटे इलाके में रहता हैं परिवार
इम्तियाज ने बताया कि उनका घर गांव के बाहर, तालाब के किनारे स्थित है और यह इलाका अक्सर जंगली जानवरों की आवाजाही का मार्ग रहता है। बच्ची शारीरिक रूप से कमजोर थी, जिससे परिजनों को आशंका है कि किसी जानवर ने उसे उठा लिया होगा। यह आशंका भयावह जरूर है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए पूरी तरह नकारा भी नहीं जा सकता।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच, एफआईआर दर्ज
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली बदोसराय के प्रभारी संतोष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की बारीकी से जांच की। पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में सघन तलाशी अभियान भी चलाया गया, लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चल पाया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बच्ची की मां रेशमा बानो की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और लापता बच्ची की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
गांव में दहशत और बेचैनी का माहौल
इस रहस्यमय घटना के बाद पूरे गांव में चिंता और भय का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पर्याप्त स्ट्रीट लाइटिंग और सुरक्षा के इंतज़ाम नहीं हैं, जिससे रात में जंगली जानवरों या असामाजिक तत्वों की घुसपैठ की आशंका बनी रहती है।
प्रशासन की अगली चुनौती
पुलिस की टीम अब आसपास के चिह्नों और संभावित गवाहों से जानकारी इकट्ठा कर रही है। प्रशासन की प्राथमिकता बच्ची को सकुशल तलाशना है, साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस घटना के पीछे कोई आपराधिक साजिश तो नहीं है।
रिपोर्ट – आफताब अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: राजस्व निरीक्षक का गजब कारनामा, 15 हजार की रिश्वत लेने के बाद भी नहीं कराई मेडबंदी, कोर्ट में दाखिल कर दी फर्जी रिपोर्ट
-
Barabanki: भ्रष्टाचार से आहत पंचायत सदस्य ने इस्तीफा देने का किया ऐलान, ग्राम प्रधान पर लगाए गंभीर आरोप, मचा हड़कंप
-
Barabanki: आस्था हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद युवक की मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा, डॉक्टरों पर लगाए लापरवाही के आरोप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
383
















