Barabanki:
बाराबंकी में सभासद संगठन उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय की नई जिला कमेटी का गठन, पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन ने सभासदों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
नगर पालिका नवाबगंज के सभागार में शनिवार को सभासद संगठन उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय की जिला कमेटी का गठन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश शर्मा “फक्कड़” और राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुशील गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में नवगठित जिला कमेटी के पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र और पहचान पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य बातें
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुशील गुप्ता ने की। उन्होंने कहा कि—
“संगठन में ही शक्ति निहित है। अगर कोई सभासद अपनी समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष करता है, तो संगठन उसके साथ तन, मन और धन से खड़ा रहेगा।”
उन्होंने सभासदों से संगठन की एकजुटता और पारदर्शिता बनाए रखने का आह्वान किया।
वहीं सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं सभासद संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश ने कहा कि—
“सभासदों की हर समस्या के समाधान के लिए संगठन हर संभव मदद करेगा। नई कमेटी में जिम्मेदारी मिलना सम्मान की बात है, लेकिन उसे निभाना और उसके लिए संघर्ष करना ही सच्ची संगठन निष्ठा है।”
उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी ईमानदारी, पारदर्शिता और एकजुटता के साथ कार्य करें ताकि संगठन और अधिक मज़बूत बन सके।

नवनियुक्त जिला अध्यक्ष का संकल्प
नवगठित जिला कमेटी के जिला अध्यक्ष रिज़वान खान ने अपने संबोधन में कहा कि उन्हें जो नई जिम्मेदारी सौंपी गई है, वे उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाएंगे।
उन्होंने कहा कि —
“मैं जिले के सभी सभासदों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की रक्षा के लिए 24 घंटे तत्पर रहूंगा।”
उन्होंने संगठन को मज़बूत करने और हर वार्ड स्तर पर सभासदों को संगठित करने का संकल्प दोहराया।
सम्मान और सहभागिता
कार्यक्रम में प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों ने नवगठित जिला अध्यक्ष और उनकी पूरी टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया।
कार्यक्रम में जिले के सभी सभासद, नगर निकायों के पदाधिकारी, संगठन के वरिष्ठ सदस्य और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख चेहरे
राजेश शर्मा “फक्कड़”, सुशील गुप्ता, रिज़वान कुमार, प्रदेश महासचिव सभासद संगठन, नगर निकायों के पदाधिकारी और जिलेभर के सभासद मौजूद रहे।
बाराबंकी में सभासद संगठन उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय की नई जिला कमेटी का गठन, पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन ने सभासदों की समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: अधिकारियों की लापरवाही के चलते झोपड़ी में रहने को मजबूर गरीब परिवार, न आवास योजना का लाभ, न राशन कार्ड — अब मुख्यमंत्री से लगाई गुहार
-
Barabanki: बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध अवस्था में मिला 78 वर्षीय वृद्ध का शव, मामले की जांच में जुटी रेलवे पुलिस
-
Barabanki: खोखले साबित हुए दिव्य और भव्य आयोजन के दावे! अव्यवस्थाओं, जलभराव, गंदगी और वीआईपी पास विवाद के बीच देवा मेला 2025 का शुभारंभ, जायरीनों में आक्रोश
-
Barabanki: पुलिस की मौजूदगी में युवक ने उड़ाई ‘कानून’ की धज्जियां, कार्रवाई के बदले तमाशा देखते रहे कानून के रखवाले — क्या कानून सिर्फ आम जनता के लिए है?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















