Barabanki: शादी के चार साल बाद फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, एक साल की मासूम हुई अनाथ, परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप

Barabanki बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने पति, ससुर और ननद पर लगाया हत्या का आरोप; पुलिस जांच में जुटी

 

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने पति, ससुर और ननद पर लगाया हत्या का आरोप; पुलिस जांच में जुटी


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र स्थित बेलहरा कस्बे में एक विवाहिता का शव संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए हत्या करने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की गहनता से छानबीन शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के ग्राम अंबेरा निवासी नन्नू ने अपनी बेटी पिंकी देवी की शादी लगभग चार साल पहले मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के ही ग्राम सिगहा निवासी पनीकेत से की थी। इस शादी से उन्हें एक साल की एक बेटी भी है।
पिंकी देवी के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल में पिंकी को दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि मंगलवार रात पति, ससुर और ननद ने मिलकर पिंकी की हत्या कर दी और फिर इस घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए उसके शव को फांसी के फंदे पर लटका दिया।
Barabanki बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के फांसी के फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव, परिजनों ने पति, ससुर और ननद पर लगाया हत्या का आरोप; पुलिस जांच में जुटी
पुलिस कर रही है जांच, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
मृतका के पिता नन्नू ने अपनी तहरीर में पति पनीकेत, ससुर और ननद को आरोपी बनाया है। मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने आगे बताया, “मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच की जा रही है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।”
रिपोर्ट: नीरज निगम

यह भी पढ़ें..

 

यह भी पढ़ें  Barabanki: सीएचसी में डिलीवरी के दौरान नवजात की मौत, परिजनों ने स्टाफ नर्स पर लापरवाही का लगाया आरोप, जमकर किया हंगामा 

#बाराबंकी, #मोहम्मदपुर खाला, #बेलहरा, #दहेज हत्या, #विवाहिता की मौत, #संदिग्ध परिस्थितियां, #फांसी, #पुलिस जांच, #पोस्टमार्टम, #क्राइम न्यूज़ उत्तर प्रदेश, #हिंदी समाचार, #Barabanki Crime News

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!