निंदूरा-बाराबंकी।
मिशन शक्ति अभियान के तहत शनिवार को घुंघटेर थाना पुलिस ने क्षेत्र के राजकीय हाईस्कूल और वेद माता इंटर कालेज धौरहरा में छात्राओं को जागरूक किया। इस अवसर पर छात्राओं को महिला अपराध, नारी सुरक्षा, साइबर क्राइम संबंधित अपराध, पॉक्सो एक्ट एवं गुड़-टच और बैड-टच के बारे में जानकारी देकर जागरुक किया गया। छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो के बारे में भी जानकारी दी गयी।
घुंघटेर थाना प्रभारी शिवकुमार ने छात्राओं को हेल्पलाइन नम्बर 181, 1090, 1076, 1098, 112 आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि महिलाओं को किसी भी दशा में घबराना नहीं है बल्कि परिस्थितियों का डटकर मुकाबला करना चाहिए। किसी भी सहायता के लिए उक्त हेल्प लाइन नंबरों से सहायता ले सकते हैं। महिला बीट आरक्षी प्रेमा देवी ने बताया कि बालिकाएं कोई भी बात अपने परिजनों से न छुपाएं, उनसे खुलकर बात करें और अपनी समस्या जरूर बताएं। उन्होने छात्राओं को बैड टच और गुड टच के बारे में भी जानकारी दी।

उप निरीक्षक अंकुर यादव ने भी छात्राओं को जागरूक करते हुए कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है। डरने की जरूरत नही है। यदि आपके साथ कोई अपराध होता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। ताकि अपराधियों पर कार्रवाई की जा सके। इस मौके पर आरक्षी सुभाष चन्द्र, महिला बीट आरक्षी प्रेमा देवी, सौम्या सिंह व आरती, राजकीय हाईस्कूल घुंघटेर व वेद माता इंटर कालेज धौरहरा के शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही। थाना प्रभारी शिवकुमार ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत यह अभियान प्रतिदिन चलाया जाएगा।
रिपोर्ट – ललित राजवंशी
यह भी पढ़े : Barabanki: रामनगर इलाके में तीन कारो की आपस मे जोरदार भिड़ंत, महिला समेत 08 लोग घायल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
205
















