Barabanki: विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, मकान निर्माण के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आया राजमिस्त्री; हालत गंभीर

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
मकानों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइनें फिर एक बार जानलेवा साबित हुईं। रविवार सुबह बाराबंकी के मसौली कस्बे में एक निर्माणाधीन मकान पर काम कर रहा राजमिस्त्री ऊपर से गुजरती 33 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आने बुरी तरह झुलस गया। गंभीर रूप से घायल मिस्त्री को पहले सीएचसी बड़ागांव ले जाया गया, जहां से उसे जिला अस्पताल और फिर हालत बिगड़ने पर लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
घटना मसौली कस्बे के मोहल्ला डाकखाना तकिया की है, जहां स्थानीय निवासी सम्मू अपने दो मंजिला मकान का निर्माण कार्य करवा रहे थे। इस कार्य में 55 वर्षीय मुमताज़, जो कि कस्बा मसौली के कसाईटोला मोहल्ला का निवासी है, बतौर राजमिस्त्री काम कर रहा था।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान के ठीक ऊपर से गुजर रही 33 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन से मुमताज़ का संपर्क हो गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे सीएचसी बड़ागांव पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए पहले जिला अस्पताल बाराबंकी और फिर सिविल ट्रामा सेंटर, लखनऊ के लिए रेफर कर दिया।

स्थानीय अव्यवस्थाओं पर उठे सवाल
यह हादसा एक बार फिर उन सवालों को उजागर करता है जो बिजली विभाग की लापरवाही और नियोजन की खामियों को लेकर उठते रहे हैं। रिहायशी इलाकों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइनें न केवल नियमों का उल्लंघन हैं, बल्कि आम लोगों की जान के लिए भी गंभीर खतरा बनी हुई हैं।
स्थानीय लोगों की मांग
घटना के बाद क्षेत्रवासियों में रोष है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन और विद्युत विभाग से मांग की है कि ऐसी खतरनाक विद्युत लाइनों को या तो स्थानांतरित किया जाए या भूमिगत किया जाए, ताकि भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं से बचा जा सके।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: पटाखा फैक्ट्री में भीषण विस्फोट, दो लोगो की मौत, तीन गंभीर घायल — खेतों में फैला फैक्ट्री का मलबा

और पढ़ें

error: Content is protected !!