Barabanki: भवानीपुर ददरौली में चौपाल लगाकर पुलिस ने ग्रामीणों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक, महिला सुरक्षा पर रहा विशेष जोर

Barabanki:

बाराबंकी के बदोसराय क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर ददरौली में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

Barabanki News

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर ददरौली में पंचायत भवन पर बुधवार को पुलिस ने चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

साइबर अपराध से सजग रहने की अपील

चौपाल की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार सिंह उर्फ छोटू ने की। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक हिमांशू पांडेय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आधुनिक समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।

महिला सुरक्षा पर विशेष जोर

इस मौके पर उपनिरीक्षक सुरेश त्रिपाठी ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, लाइसेंसी असलहा धारकों की जांच और 112/महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी साझा की।

महिला आरक्षी रेखा व खुशबू ने महिलाओं को सुरक्षा के तरीके बताए और हेल्पलाइन नंबरों का सही उपयोग करने की जानकारी दी।

 

सुरक्षा के गुर सिखाए

कांस्टेबल आशीष सिंह और विनोद कुमार ने भी ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए और कहा कि सतर्कता ही अपराध से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है।

 

ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी

चौपाल में राजेश सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए ताकि गांव के लोग सतर्क और जागरूक रह सकें।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ–सुल्तानपुर हाईवे पर अनियंत्रित होकर खड़े ट्रक से टकराई स्कूटी, चाचा-भतीजी समेत तीन घायल

 

रिपोर्ट – आफताब अहमद 

यह भी पढ़ें..

 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!