Barabanki:
बाराबंकी के बदोसराय क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर ददरौली में पुलिस ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों को साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भवानीपुर ददरौली में पंचायत भवन पर बुधवार को पुलिस ने चौपाल का आयोजन किया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और उन्हें साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा और हेल्पलाइन नंबरों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
साइबर अपराध से सजग रहने की अपील
चौपाल की अध्यक्षता प्रधान प्रतिनिधि सुमित कुमार सिंह उर्फ छोटू ने की। कार्यक्रम में उपनिरीक्षक हिमांशू पांडेय ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि आधुनिक समय में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में जागरूक रहना ही सबसे बड़ा बचाव है। उन्होंने ग्रामीणों से किसी भी संदिग्ध लिंक, कॉल या मैसेज पर तुरंत पुलिस को सूचना देने की अपील की।
महिला सुरक्षा पर विशेष जोर
इस मौके पर उपनिरीक्षक सुरेश त्रिपाठी ने हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, लाइसेंसी असलहा धारकों की जांच और 112/महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी साझा की।
महिला आरक्षी रेखा व खुशबू ने महिलाओं को सुरक्षा के तरीके बताए और हेल्पलाइन नंबरों का सही उपयोग करने की जानकारी दी।
सुरक्षा के गुर सिखाए
कांस्टेबल आशीष सिंह और विनोद कुमार ने भी ग्रामीणों को सुरक्षा संबंधी सुझाव दिए और कहा कि सतर्कता ही अपराध से बचाव का सबसे मजबूत हथियार है।
ग्रामीणों की बड़ी संख्या में मौजूदगी
चौपाल में राजेश सिंह समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। ग्रामीणों ने पुलिस की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समय-समय पर होने चाहिए ताकि गांव के लोग सतर्क और जागरूक रह सकें।
रिपोर्ट – आफताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: न कोई कॉल आई, न साझा की खाते की जानकारी… फिर भी किसान के खाते से गायब हो गए 1 लाख रुपये, पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत
-
UP News: बैठक में अधिकारियों की गैरहाज़िरी से भड़कीं कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य, बोलीं– “किसानों की समस्याओं को सुनना ही नहीं चाहते अधिकारी”
-
Barabanki: रोज़ी रोटी कमाने सऊदी अरब गए युवक की पत्नी का पड़ोसी पर आ गया दिल; दो बच्चे और जेवर लेकर प्रेमी संग हुई फरार, पीड़ित ने पुलिस से लगाई गुहार
-
UP News: उधार शराब न मिलने पर भड़का डायल 112 पर तैनात होमगार्ड, ठेके में ही लगा दी आग, CCTV में कैद हुई घटना, आरोपी गिरफ्तार
-
Lucknow: “भाजपा करोड़ों की भूमि कौड़ियों में खरीदकर मुनाफाखोरी करना चाहती है” — अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर बड़ा हमला
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















