बाराबंकी-यूपी।
आपने स्कूल टीचर के ट्रांसफर पर बच्चो और अधिकारी या कर्मचारी के ट्रांसफर पर इलाक़े के लोगो के ग़मज़दा होने की ख़बरे तो खूब सुनी और पढ़ी होंगी, लेकिन बाराबंकी जिले में इसके एकदम उलट मामला सामने आया है। यहां केनरा बैंक की शाखा त्रिलोकपुर में सेकेंड आफिसर के पद पर कार्यरत अभिषेक श्रीवास्तव का ट्रांसफर होने पर बैंक के ग्राहक खुशी का इज़हार कर रहे है। ऐसा आख़िर क्यों हो रहा है आइए आपको इसके पीछे की वजह बताते है।
त्रिलोकपुर गांव की महिला ग्राम प्रधान रामरानी गुप्ता के अनुसार अभिषेक श्रीवास्तव नाम के जिस बैंक अधिकारी के तबादले पर लोग ख़ुशी मना रहे है दरअसल उसकी कार्यशैली बेहद विवादित रही है। उनके कहना है कि बैंक आने वाली सुंदर महिलाओं व छात्राओं पर यह अधिकारी बुरी नजर रखता था। इसकी हरकतों को लेकर बड़े अफसरों को पंजीकृत डाक से शिकायत भेजी गई थी। पूर्व प्रधान बाबू हलवाई ने बताया कि अभिषेक श्रीवास्तव ने बतौर सेकेंड ऑफिसर बैंक की त्रिलोकपुर शाखा को अपने अभद्र व्यवहार से गर्त में पहुचा दिया। बताया कि बैंक आने वाले वृद्ध, विधवा, विकलांग ग्राहकों से बदसलूकी करना इसके व्यवहार का हिस्सा था। जनप्रतिनिधियों तक को अपमानित करने में कोई गुरेज नही करता था।
यह भी पढ़ें : Lucknow: किसान पथ पर आग का गोला बनी बिहार से दिल्ली जा रही स्लीपर बस, 2 बच्चो समेत 5 की ज़िंदा जलकर मौत
इसी तरह राजेश, सदरूददीन, जियाउद्दीन, गुफरान समेत कई लोगो ने बताया कि यह कर्मचारी चेहरा देखकर काम को तरजीह देता था। अगर कोई बड़ा कस्टमर आता था तो पहले से लाइन में लगे वृद्ध विकलांग का काम पीछे छोड़ दिया जाता था। इसकी कार्यशैली के चलते बीते कई महीनों से शाखा विवाद का अड्डा बन कर रह गयी थी। हर रोज ग्राहकों से झगड़ा करना आम हो गया था। इस कर्मचारी की ऊंची पकड़ की वजह से शाखा प्रबंधक तक खामोश रहने को मजबूर थे। यही नही क्षेत्र की कई महिलाओं ने बताया कि पोशाक देखकर इस कर्मचारी का लहजा बदल जाता था।
ऊपर तक पकड़ होने का दावा करने वाले अभिषेक श्रीवास्तव का ट्रांसफर होने की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खुशी प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे लोगो पर बैंक बड़ी कार्यवाही तय करे। महिला प्रधान रामरानी समेत कई ग्राहकों ने बताया कि अगर ऐसा नही होता तो मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर प्रशासनिक जांच की मांग की जाएगी और पीड़ित छात्राओं, महिलाओं व बुजुर्ग ग्राहकों के बयान दर्ज कराकर मुकदमा दर्ज करवाने की पैरवी की जाएगी।
रिपोर्ट – अली चांद
यह भी पढ़ें : Barabanki: न्यायालय के आदेश का अनुपालन नही करा रहे राजस्वकर्मी, अपनी ही भूमि की निशानदेही के लिए दर-दर भटक रहा पीड़ित

Author: Barabanki Express
Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State
5,745