Barabanki:
बाराबंकी के बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर अचेत मिले वृद्ध की मौत, आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई कर शव पोस्टमार्टम को भेजा। मृतक की पहचान महाराजगंज निवासी रामदास के रूप में हुई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ-गोंडा खंड के अंतर्गत स्थित बुढ़वल रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को यात्रियों के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब प्लेटफॉर्म पर एक वृद्ध व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वृद्ध को उपचार के लिए सीएचसी रामनगर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महाराजगंज निवासी थे मृतक वृद्ध
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान 78 वर्षीय रामदास पुत्र रामचरण निवासी ग्राम फरेंदा खुर्द गणेशपुर, जनपद महाराजगंज के रूप में हुई है।
शुक्रवार दोपहर बुढ़वल रेलवे स्टेशन पर वह अचेत अवस्था में पड़े मिले, जिसकी सूचना तत्काल रेलवे सुरक्षा बल (RPF) के जवानों को दी गई।
सीएचसी रामनगर में हुई मृत्यु की पुष्टि
आरपीएफ कर्मियों ने वृद्ध को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामनगर पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. स्वप्निल ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित किया।
इसके बाद पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आधार कार्ड, मोबाइल और अस्पताल का पर्चा मिला
रेलवे पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से आधार कार्ड, एक कीपैड मोबाइल फोन, डायरी, काले रंग का बैग और 19 सितंबर 2025 की जिला अस्पताल बाराबंकी की पर्ची बरामद हुई है।
पुलिस अब इन दस्तावेज़ों के आधार पर मृतक के परिजनों से संपर्क साधने की कोशिश कर रही है।
आरपीएफ की त्वरित कार्रवाई
आरपीएफ अधिकारी ने बताया कि जैसे ही प्लेटफॉर्म पर वृद्ध के पड़े होने की जानकारी मिली, तुरंत टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक सहायता के बाद उसे अस्पताल भेजा गया।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।
स्थानीय यात्रियों में चर्चा
इस घटना के बाद बुढ़वल स्टेशन पर यात्रियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। कई लोगों ने रेलवे प्रशासन की तत्परता की सराहना की, वहीं कुछ यात्रियों ने यह भी कहा कि प्लेटफॉर्म पर सीसीटीवी निगरानी और मेडिकल सहायता सिस्टम को और मजबूत करने की जरूरत है।
रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी
यह भी पढ़ें..
-
CJI बी.आर. गवई पर हमले की कोशिश, वकील ने भरी अदालत में जूता फेंकने का किया प्रयास — बोला “भारत सनातन धर्म के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा।”
-
Lucknow: राजधानी में साइबर ठगों का कहर! लोकतंत्र सेनानी सहित पांच लोगों से ₹16.53 लाख की ठगी, पुलिस जांच में जुटी
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















