Barabanki:
बाराबंकी जिले में फतेहपुर-देवा मार्ग पर परिवहन और यातायात विभाग की संयुक्त चेकिंग। 5 ऑटो सीज, 10 वाहनों के चालान। बिना परमिट व दस्तावेज वाले वाहनों पर कार्रवाई।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में अनाधिकृत वाहन संचालन पर लगाम कसने के लिए परिवहन और यातायात विभाग ने संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। फतेहपुर-देवा मार्ग पर किए गए इस विशेष ऑपरेशन में नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान 5 ऑटो जब्त किए गए जबकि 10 अन्य वाहनों के चालान काटे गए।
अभियान में अधिकारियों की सक्रिय भूमिका
इस संयुक्त चेकिंग अभियान का नेतृत्व सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन/प्रवर्तन अंकिता शुक्ला, यात्री मालकर अधिकारी रवि चन्द्र त्यागी और यातायात प्रभारी रामयतन यादव ने किया। टीम ने फतेहपुर-देवा मार्ग पर वाहनों की गहन जांच की और उन वाहनों को निशाने पर लिया जो परमिट शर्तों का उल्लंघन कर संचालित हो रहे थे।

बिना परमिट और दस्तावेज वाले वाहन निशाने पर
अधिकारियों ने बताया कि कई वाहन चालक परमिट और आवश्यक दस्तावेजों के बिना ही वाहन चला रहे थे। ऐसे वाहनों को न सिर्फ जब्त किया गया बल्कि भारी जुर्माना भी लगाया गया।
- 5 ऑटो को मौके पर ही सीज कर थानों में निरुद्ध किया गया।
- 10 वाहनों के अलग-अलग नियम उल्लंघन पर चालान किए गए।
कार्रवाई से हड़कंप
फतेहपुर-देवा मार्ग पर हुई इस अचानक कार्रवाई से ऑटो चालकों और वाहन मालिकों में हड़कंप मच गया। परिवहन और यातायात विभाग ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी ताकि सड़क सुरक्षा और यात्री सुविधा सुनिश्चित हो सके।
📝 रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
UP News: 50 करोड़ बीमा क्लेम के लिए बेटे ने रची माता-पिता और पत्नी की मौत की साजिश, पुलिस ने आरोपी और उसके दोस्त को किया गिरफ्तार
-
Barabanki: आरोपी लेखपाल को ही बना दिया ‘जांच अधिकारी’, अधिकारियों की लापरवाही से जनसुनवाई पोर्टल मजाक बना
-
Barabanki: ‘आई लव मोहम्मद’ बैनर तोड़ने पर बवाल, आरोपी के घर तोड़फोड़, गांव में पुलिस-पीएसी तैनात
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
-
Barabanki: भाजपा नेता पर गौवंशीय पशुओं की तस्करी के आरोप में FIR, तस्करों के पास मिला सरकारी कैटल कैचर वाहन, मचा बवाल
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















