Barabanki
बाराबंकी में प्रभारी मंत्री सुरेश राही की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक: विकास कार्यों, कानून व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं पर गहन मंथन

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश |
शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित लोकसभागार में जिला प्रभारी मंत्री और कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही ने खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधानपरिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह, विधायक दिनेश रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य सहित जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों और कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
बैठक से पहले सभी जनप्रतिनिधियों का स्वागत जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, पुलिस अधीक्षक और अपर जिलाधिकारी द्वारा बुके देकर किया गया। इसके बाद बैठक की कार्यवाही शुरू की गई।
वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन को 100% पेंशन योजना का लाभ
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिए कि वृद्धा, निराश्रित और दिव्यांगजन को शत-प्रतिशत पेंशन योजना का लाभ सुनिश्चित किया जाए। पात्र लोगों को योजनाओं से वंचित न रखा जाए, अन्यथा संबंधित अधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी।
जनकल्याणकारी योजनाएं हर पात्र तक पहुँचे
उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य करें और सभी पात्र व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई।
विभागीय प्रजेंटेशन और लक्ष्य की समीक्षा
जिला पूर्ति अधिकारी, समाज कल्याण विभाग, दिव्यांग सशक्तिकरण, अल्पसंख्यक कल्याण, उद्योग और खादी ग्रामोद्योग, गन्ना विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों ने कार्यों की जानकारी दी। सामूहिक विवाह, स्वरोजगार योजनाएं और पौधरोपण की प्रगति पर भी चर्चा हुई।

स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के निर्देश
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में मंत्री ने कहा कि अस्पतालों में प्रसव के बाद महिलाओं को योजनाओं का लाभ समय से मिले। धन उगाही की शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी। चिकित्सकों की उपस्थिति और इलाज की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
प्रधानमंत्री आवास योजना में समय पर लाभ
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवासों की समीक्षा की गई और लाभार्थियों को समय पर चाभी सौंपने के निर्देश दिए गए।
आंगनबाड़ी और शिक्षा विभाग की पारदर्शिता
प्रभारी मंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और भवन निर्माण कार्यों में जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
मनरेगा, पेयजल और गोशालाओं पर ज़ोर
मनरेगा के भुगतान, सड़क मरम्मत और पेयजल परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाए। गोशालाओं की सुविधाओं में सुधार और किसानों को योजनाओं का पूर्ण लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए।
जल जीवन मिशन के तहत घरों के अंदर लगे पानी की टोटियाँ
मंत्री ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत नलों को घरों के अंदर लगाया जाए और जलापूर्ति समय से शुरू कराई जाए। पशुपालन विभाग को गोवंश टीकाकरण और गोशालाओं की स्थिति सुधारने के निर्देश भी दिए गए।
कौशल विकास और कृषि योजनाएं
कौशल विकास मिशन में अवैध शुल्क वसूली पर रोक लगाने और मत्स्य तथा बागवानी योजनाओं के पंजीकरण में तेजी लाने को कहा गया।
सिंचाई विभाग पर विशेष ध्यान
सिंचाई मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने और सिल्ट सफाई पर जोर दिया, जिससे किसानों को पर्याप्त पानी मिल सके।
कानून व्यवस्था और साइबर क्राइम की समीक्षा
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने कानून व्यवस्था और साइबर क्राइम पर अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। मंत्री ने व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
बिजली, पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग को चेतावनी
प्रभारी मंत्री ने बिजली, लोक निर्माण, बाढ़ नियंत्रण और सिंचाई विभागों की कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए सुधार की चेतावनी दी। जनता की शिकायतों का समय से समाधान करने को कहा गया।
कार्यक्रम का समापन और सम्मान
बैठक के अंत में प्रभारी मंत्री सुरेश राही, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधानपरिषद सदस्य अंगद कुमार सिंह, विधायक दिनेश रावत और भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डीएफओ आकाश बधावन, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अरुण कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. अवधेश कुमार यादव, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी समेत कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: रेप केस से बचने के लिए की शादी, फिर बेदर्दी से कर दी हत्या, पति ही निकला महिला कांस्टेबल विमलेश पाल का क़ातिल, जाने पुलिस ने कैसे किया मर्डर मिस्ट्री का खुलासा
-
Barabanki: बिना हेलमेट-सीटबेल्ट गाड़ी चलाने वालों पर ARTO और TSI ने गिराई गाज, 22 लोगों के काटे चालान
-
Barabanki: कोर्ट के स्टे ऑर्डर को दरकिनार कर अवैध निर्माण करा रहे थे दबंग, विरोध पर चाचा-भतीजे पर धारदार हथियारों से हमला कर लिया लहूलुहान
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















