Barabanki: नहर से बरामद हुआ रहस्यमय परिस्थितियों में इलेक्ट्रिक स्कूटी के साथ लापता युवक का शव, परिवार में कोहराम

Barabanki:

बाराबंकी में दो दिन से लापता युवक का शव शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ। मृतक की स्कूटी एक दिन पहले नहर किनारे मिली थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

ज़िले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। दो दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में घर से इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर निकले युवक का शव रविवार सुबह शारदा सहायक डबल नहर से बरामद हुआ। मृतक की इलेक्ट्रिक स्कूटी पहले ही नहर किनारे लावारिस हालत में मिली थी। इस घटना से परिवार और क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

युवक दो दिन पूर्व हुआ था लापता

जानकारी के मुताबिक, मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम बांसा निवासी 24 वर्षीय रईस पुत्र कलीम 26 सितम्बर की शाम करीब साढ़े 6 बजे मोबाइल चार्जिंग पर लगाने के बाद बिना बताए इलेक्ट्रिक स्कूटी लेकर घर से निकल गया। देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला।

अगले दिन यानी शनिवार को परेशान पिता कलीम पुत्र सिराज ने थाना मसौली पुलिस को बेटे की गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी।

 

नहर किनारे मिली स्कूटी, बढ़ी अनहोनी की आशंका

शनिवार देर शाम बदोसराय थाना क्षेत्र के ग्राम पंजरौली नहर पुल के पास एक इलेक्ट्रिक स्कूटी लावारिस हालत में मिली। परिजनों को बुलाकर पहचान कराई गई तो पुष्टि हुई कि यह रईस की ही स्कूटी है। नहर किनारे स्कूटी मिलने के बाद परिजनों की अनहोनी की आशंका और गहरा गई।

 

नहर से मिला शव

रविवार सुबह दरियाबाद थाना क्षेत्र के आलियाबाद झाल के पास नहर में युवक का शव तैरता हुआ मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और परिजनों से पहचान कराई। परिजनों ने शव की शिनाख्त रईस के रूप में की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR

 

मां की मौत के बाद रहता था तनाव में

मृतक रईस चार भाइयों और तीन बहनों में चौथे नंबर पर था। दो भाइयों और दो बहनों की शादी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि वर्ष 2018 में मां की मृत्यु के बाद से ही रईस मानसिक तनाव में रहने लगा था। जवान बेटे की असमय मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल, युवक की मौत किन परिस्थितियों में हुई, यह स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है।


 

 

रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: नई Hyundai Venue Facelift 2025 की शानदार लॉन्चिंग — देखें नई वेन्यू की खासियतें, फीचर्स और कीमत से जुड़ी पूरी जानकारी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!