Barabanki: दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर सुबेहा थाने में पीस कमेटी की बैठक, आयोजकों को दिए गए ये अहम दिशा-निर्देश

Barabanki:

बाराबंकी के सुबेहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा और दशहरे को लेकर पीस कमेटी बैठक आयोजित हुई। आयोजकों को सुरक्षा, अनुमति, सीसीटीवी कैमरे और शांति व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।

Barabanki News

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले के सुबेहा थाना परिसर में गुरुवार को आगामी दुर्गा पूजा और दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस क्षेत्राधिकारी समीर कुमार सिंह ने की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के सभी आयोजकों से वार्ता कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया और त्योहारों में शांति बनाए रखने की अपील की।

कार्यक्रमों के लिए अनुमति और सीसीटीवी कैमरे अनिवार्य

सीओ ने आयोजकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि दुर्गा पूजा पंडाल और मूर्ति स्थापना से पहले प्रशासनिक अनुमति लेना आवश्यक होगा। मूर्ति स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि केवल धार्मिक भजन और गीत बजाए जाएं, किसी भी प्रकार के अश्लील या आपत्तिजनक गाने पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे।

Barabanki: दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर सुबेहा थाने में पीस कमेटी की बैठक, आयोजकों को दिए गए ये अहम दिशा-निर्देश

ड्रोन अफवाहों पर स्पष्टीकरण

क्षेत्राधिकारी ने बताया कि बीते दिनों क्षेत्र में ड्रोन कैमरा उड़ने की अफवाहें फैली थीं। उन्होंने स्पष्ट किया कि रात 9 से 12 बजे के बीच गुजरने वाली फ्लाइट की चमक को लोग ड्रोन समझ रहे हैं। अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु दिखाई दे, तो तुरंत पुलिस को सूचित किया जाए।

सोशल मीडिया और हुड़दंग पर सख्ती

अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने कहा कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो या पोस्ट डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मूर्ति विसर्जन के दौरान बिना वजह किसी पर रंग-अबीर न डालें और न ही शराब पीकर हुड़दंग मचाएं। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: थाना प्रभारी पर सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों से सांठगांठ और पीड़िता को धमकाने का आरोप, एसपी ने दर्ज कराई थी FIR

Barabanki: दुर्गा पूजा और दशहरा को लेकर सुबेहा थाने में पीस कमेटी की बैठक, आयोजकों को दिए गए ये अहम दिशा-निर्देश

बैठक में शामिल रहे लोग

बैठक में ग्राम प्रधान जयराम, विनोद शुक्ला, सभासद विशाल, उमेश वैश्य, अमित शुक्ला समेत कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सभी ने प्रशासन को आश्वासन दिया कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में हर संभव सहयोग करेंगे।

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!