Barabanki: थाना प्रभारी और दरोगा के उत्पीड़न से तंग मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां की उत्पीड़न की दास्तान; मचा हड़कंप 

Barabanki:

बाराबंकी जिले में मजदूर ने पुलिस और विपक्षियों के उत्पीड़न से तंग आकर फांसी लगाई। परिवार ने थानाध्यक्ष जैदपुर और दरोगा निर्मल सिंह पर ₹75,000 की अवैध मांग और झूठे मुकदमे की धमकी का आरोप लगाया।

Barabanki

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले के जैदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मौथरी में पुलिस और विपक्षियों के कथित उत्पीड़न से आहत होकर एक मजदूर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने थानाध्यक्ष जैदपुर और उपनिरीक्षक निर्मल सिंह सहित कई लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उनसे ₹75,000 की अवैध मांग की गई थी और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई थी।

 

मामूली विवाद से शुरू हुआ मामला

जानकारी के मुताबिक, मृतक अशोक कुमार पुत्र केशवराम मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे।

  • 25 सितंबर 2025 को गाँव के ही रामू पुत्र नौमी लाल से पैसों के लेन-देन को लेकर उनका मामूली विवाद हुआ।
  • आरोप है कि इस विवाद के बाद विपक्षियों ने थाना जैदपुर पुलिस से मिलीभगत कर अशोक पर गंभीर धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया।

 

 

पत्नी से बदसलूकी और थाने में उत्पीड़न

परिजनों ने बताया कि विवाद की रात विपक्षियों ने घर में घुसकर मारपीट की और अशोक की पत्नी लक्ष्मीवती के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए अश्लील हरकत किया।

  • पीड़िता अगले दिन (26 सितंबर) रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंची, लेकिन पुलिस ने उसकी तहरीर लेने से इनकार कर दिया।
  • आरोप है कि उल्टा उसे थाने में रोक लिया गया और अशोक कुमार को पकड़कर जेल भेज दिया गया।

 

 

पुलिस पर रिश्वत मांगने का आरोप

परिजनों के अनुसार, जमानत पर छूटने के बाद जब शिकायत उच्चाधिकारियों से की गई तो थानाध्यक्ष जैदपुर और उपनिरीक्षक निर्मल सिंह नाराज हो गए।

  • उन्होंने अशोक कुमार से ₹75,000 की अवैध मांग की।
  • रुपये न देने पर उन्हें NDPS एक्ट जैसे संगीन मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई।
यह भी पढ़ें  Barabanki: कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के अपहरण की कोशिश, चलती गाड़ी से कूदकर बचाई जान — मुकदमा दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

 

परिवार का कहना है कि लगातार दबाव और उत्पीड़न से अशोक कुमार मानसिक रूप से टूट गए।

Barabanki: थाना प्रभारी और दरोगा के उत्पीड़न से तंग मजदूर ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में बयां की उत्पीड़न की दास्तान; मचा हड़कंप 
फ़ोटो: वॉट्सएप पर भेजा गया सुसाइड नोट

 

फांसी लगाकर की आत्महत्या

दबाव से परेशान होकर अशोक कुमार ने 01 अक्टूबर 2025 की रात गांव के बाहर एक पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  • मरने से पहले उन्होंने एक सुसाइड नोट और व्हाट्सएप मैसेज भेजा।
  • इसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार विपक्षी रामू, अरविंद, अमित कुमार (पत्रकार), संतोष इंस्पेक्टर और दरोगा निर्मल सिंह को ठहराया।

Barabanki: थाना प्रभारी और दरोगा के उत्पीड़न से तंग आकर मजदूर ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप

 

परिजनों ने दोषियों पर कार्रवाई की करी मांग 

मृतक के बेटे ने पुलिस अधीक्षक बाराबंकी को प्रार्थनापत्र देकर पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच कराने, दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने और परिवार को न्याय दिलाने की मांग की है। परिजनों का आरोप है कि उन्हें थाना जैदपुर पुलिस से खतरा है, इसलिए थानाध्यक्ष संतोष कुमार व दरोगा निर्मल सिंह को तत्काल हटाया जाए और किसी अन्य थाना प्रभारी को तैनात किया जाए।

पोस्टमार्टम हाउस पर हंगामा

घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम हाउस पर न्याय की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। उनकी मांग है कि संबंधित पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर लाइन हाजिर किया जाए। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि त्योहारों की वजह से फिलहाल किसी को हटाया नहीं जा सकता, लेकिन जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

भारी पुलिस बल की तैनाती

मौके पर एडिशनल एसपी विकास चंद्र त्रिपाठी, एडिशनल एसपी उत्तरी रितेश कुमार सिंह, एडिशनल एसपी दक्षिणी, सीओ जैदपुर सौरभ सिंह सहित कई थाना प्रभारी मौजूद रहे। पोस्टमार्टम हाउस और गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: घाघरा नदी में छोड़ी गईं 2 लाख मछलियों की अंगुलिकाएं, पर्यावरण संतुलन और मत्स्य उत्पादन बढ़ाने की पहल

 

 

रिपोर्ट – मंसूफ अहमद / उस्मान 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!