Barabanki: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, चार घायल, दो बच्चों की हालत गंभीर

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी की फतेहपुर तहसील थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब 1 बजे कटघरा नहर पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार पूरे परिवार को टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में जफर अली (26), उनकी पत्नी सोनी (32), बेटा स्माइल (5), बेटी इंशा (10) और दो वर्षीय आयत घायल हो गए।
यह परिवार सीतापुर जनपद के ग्राम गुलरामऊ थाना महमूदाबाद क्षेत्र का निवासी है। वे फतेहपुर कस्बे की फूल वाली गली में अपने एक रिश्तेदार के घर से लौट रहे थे। तभी सामने से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक हवा में उछलकर दूर जा गिरी और उस पर सवार सभी सदस्य घायल हो गए।
हादसे में जफर अली, स्माइल और इंशा को गंभीर चोटें आई हैं, जबकि सोनी और आयत को मामूली चोटें लगी हैं। एक राहगीर कार सवार ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने पांच वर्षीय स्माइल और दस वर्षीय इंशा की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें तुरंत लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया है।
रिपोर्ट – हरीश कुमार 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: हुसैनाबाद गोलीकांड में नया मोड़ — तीन हफ्ते बाद पेट्रोल पंप मालिक के भतीजे की शिकायत पर चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

और पढ़ें

error: Content is protected !!