
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश |
बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा भिलवल गांव के पास पेट्रोल पंप के ठीक सामने, लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर हुआ।
???? कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9:30 बजे, सुल्तानपुर की ओर से लखनऊ की ओर जा रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली (UP41 AT 5292) ने विपरीत दिशा से आ रही सुपर स्प्लेंडर बाइक (UP41 AJ 3293) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक पर सवार तीनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
???? घायलों की पहचान:
-
शैलेश सिंह पुत्र रामनरेश सिंह, निवासी ग्राम जगराम, लखनऊ
-
कुलदीप, पिता का नाम व पता अज्ञात
-
चेतराम पुत्र सुखराम, निवासी रायपुर महाराजगंज, रायबरेली
???? इलाज और मौत की पुष्टि:
घटना की सूचना मिलते ही लोनीकटरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी त्रिवेदीगंज भेजा गया।

प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल शैलेश सिंह को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया।
जबकि कुलदीप और चेतराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
???? चालक फरार, पुलिस कर रही तलाश:
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने ट्रैक्टर व बाइक को कब्जे में लेकर थाने पहुंचा दिया है, साथ ही चालक की तलाश शुरू कर दी गई है। लोनीकटरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
????️ परिवारों में पसरा मातम
इस हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। एक ही दुर्घटना में दो युवकों की मौत से ग्रामीण और स्थानीय लोग भी शोकाकुल हैं। पुलिस प्रशासन ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को सूचना दे दी गई है।
रिपोर्ट: [मुन्ना सिंह]
बाराबंकी एक्सप्रेस | उत्तर प्रदेश की ताज़ा खबरों के लिए जुड़े रहें हमारे साथ।
यह भी पढ़ें..
-
UP News: महिला कांस्टेबल से गैंगरेप, दरोगा ने नशीला जूस पिलाकर लूटी आबरू, वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, केस दर्ज
-
UP News: ट्रेनिंग सेंटर से रोते चिल्लाते बाहर निकली 600 ट्रेनी महिला सिपाही, बोली- “बाथरूम में लगे है कैमरे, अधिकारी करते है दुर्व्यवहार”… Video
-
Barabanki: ’29 हैंडपंप की मरम्मत में 63 लाख का खर्च’, ग्राम प्रधान पर फर्जी विकास कार्य दिखाकर लाखों के गबन का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्च स्तरीय जांच की मांग
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
391

















