
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी के जिला अस्पताल में महिला होमगार्ड की दबंगई का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां अपनी बीमार पत्नी को दिखाने आए एक युवक को अस्पताल के अंदर जाने से रोकने को लेकर हुई कहासुनी के बाद, होमगार्ड मुन्नी देवी ने युवक को सरेआम कई थप्पड़ जड़ दिए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे लोगों में काफी आक्रोश है।
क्या है पूरा मामला?
नगर कोतवाली इलाके के सरथरा निवासी अखिलेश गौतम ने बताया कि 6 महीने पहले पत्नी आयुषी का आपरेशन कराया था। टाको में सूजन आ जाने के चलते शुक्रवार को पत्नी आयुषी को लेकर जिला महिला अस्पताल आए थे। उनकी पत्नी गेट नंबर एक से अस्पताल के अंदर चली गईं, वहां उनसे कहा गया कि पर्चा बनवाने के लिए मोबाइल लेकर आना होगा। मोबाइल न होने के चलते वो बाहर अपने पति अखिलेश के पास आ गई।
अखिलेश का आरोप है कि जब वो पर्चा बनवाने के लिए अंदर जाने लगे तो गेट नंबर एक पर तैनात महिला होमगार्ड मुन्नी देवी ने उन्हें यह कहकर अंदर जाने से रोक दिया कि महिला अस्पताल में पुरुषों का प्रवेश वर्जित है। इस पर अखिलेश ने विरोध जताया और अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाते हुए महिला होमगार्ड से पूछने लगे कि अन्य पुरुष भी अंदर जा रहे हैं और वह कोई गलत काम करने नहीं, बल्कि सिर्फ पर्चा बनवाने जा रहे हैं, फिर उन्हें क्यों रोका जा रहा है।
इसी कहासुनी के बीच, महिला होमगार्ड मुन्नी देवी अपना आपा खो देती है और वीडियो बना रहे अखिलेश को सार्वजनिक तौर पर एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ देती है। होमगार्ड मुन्नी देवी की इस दबंगई का वीडियो अखिलेश के मोबाइल फोन में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
तीमारदारों में आक्रोश, पुलिस की भूमिका पर सवाल
इस घटना से पीड़ित युवक समेत अस्पताल में मौजूद अन्य तीमारदारों में भी भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि महिला अस्पताल के गेट पर तैनात पुलिसकर्मी तीमारदारों के साथ आए दिन अभद्रता करते हैं, लेकिन इसके विपरीत अस्पताल में घूमने वाले प्राइवेट अस्पतालों के दलालों पर कोई रोक-टोक नहीं करते हैं। इस बात को लेकर उनकी भूमिका पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

हंगामे की सूचना मिलने पर नगर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस वहां मौजूद लोगों के बयान और सीसीटीवी फुटेज के सहारे मामले की जांच कर रही है। वही पुलिसकर्मियों के व्यवहार और अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था पर कई सवाल खड़े करने वाली इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है। लोग आरोपी होमगार्ड के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी और अप्राकृतिक दुष्कर्म, सपा नेता व चेयरमैन प्रतिनिधि पर संगीन आरोप, पीड़ित ने एसपी से लगाई गुहार
-
UP News: दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में युवक का अपहरण, सड़क किनारे खड़े युवक को जबरन उठा लें गए बलेनो सवार बदमाश, CCTV फुटेज वायरल… Video
-
UP News: जिला कृषि अधिकारी के साथ गाली-गलौज, थप्पड़ों से पिटाई; जिला पंचायत बैठक में हुए सनसनीख़ेज़ कांड का वीडियो वायरल…Video
-
Barabanki: “घर बेच करके चले जाओ, वरना जान से मार डालेंगे।”, 3 साल से दलित परिवार को प्रताड़ित कर रहे दबंग पड़ोसी, केस दर्ज
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
1,524
















