Barabanki
बाराबंकी में मदरसा शिक्षकों ने जांच के नाम पर उत्पीड़न, भ्रष्टाचार और अवैध वसूली के खिलाफ गांधी भवन में बैठक की। नेताओं ने एकजुट होकर आंदोलन का ऐलान किया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिले में मदरसा शिक्षकों ने विभागीय मनमानी, भ्रष्टाचार, जांच के नाम पर उत्पीड़न और अवैध वसूली के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। शहर के गांधी भवन सभागार में आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया की बाराबंकी यूनिट की बैठक आयोजित हुई, जिसमें राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद और कर्मचारी शिक्षक महासंघ ने समर्थन दिया।
शिक्षकों का दर्द: समय पर वेतन नहीं, मनमानी चरम पर
बैठक में शिक्षकों ने बताया कि विभाग में मनमानी चरम पर है। भाजपा सरकार का नाम लेकर अधिकारियों द्वारा खौफ पैदा किया जा रहा है। समय से वेतन न मिलना, जीपीएफ, वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य लंबित मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
जिलाध्यक्ष कासिम अंसारी ने शिक्षकों से एकजुट होकर अन्याय के खिलाफ लड़ने का आह्वान किया और कहा, “जायज़ मांगों और बेजा उत्पीड़न के खिलाफ अब सबको एक होकर आवाज़ बुलंद करनी होगी। साथ ही ईमानदारी से बच्चों को शिक्षा देना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है।”

मुख्य अतिथियों का समर्थन और एकजुटता का संदेश
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष एवं कर्मचारी शिक्षक महासंघ के संरक्षक मंडल सदस्य आर.पी. सिंह विशेन ने कहा कि मदरसा शिक्षकों के साथ अन्याय किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने परिषद, महासंघ और आल इंडिया टीचर्स एसोसिएशन की ओर से मिलकर संघर्ष करने का वादा किया।
सहायक वन कर्मचारी संघ के मंत्री एवं महासंघ के संरक्षक मंडल सदस्य अवनीश द्विवेदी ने संगठन की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि कर्मचारियों के सम्मान और अधिकारों के लिए हर संघर्ष में साथ रहेंगे।

विकास भवन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष मुस्तफा खान ने भी शिक्षकों के सम्मान और हितों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्षरत रहने का भरोसा दिया।
बैठक में उपस्थित शिक्षक और कर्मचारी
इस अवसर पर बैठक की अध्यक्षता कासिम अंसारी ने की और संचालन मो. इब्राहीम ने किया।
कार्यक्रम में ताजुद्दीन, मौलाना मो. वाजिद सिद्दीकी (प्रधानाचार्य देवा), मो. असहाब (प्रधानाचार्य जैदपुर), मो. जावेद किदवई, इरशाद अहमद समेत जिले भर के मदरसा शिक्षक व कर्मचारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद

यह भी पढ़ें..
-
बाराबंकी: हीरो एजेंसी की अवैध बिल्डिंग पर चलेगा बाबा का बुलडोजर! SDM ने जारी किया आदेश, मचा हड़कंप
-
UP News: डीएम की Zoom मीटिंग में पोर्न वीडियो चलने से हड़कंप, महिला अधिकारी मीटिंग छोड़कर भागी, FIR दर्ज
-
UP News: सगी मां के साथ अश्लील हरकत और दुष्कर्म करता था कलयुगी बेटा, तंग आकर मां ने धारदार हथियार से कर दी हत्या
-
UP News: नशीली दवा खिलाकर दूसरी पत्नी ने चाकू से काट दिया पति का प्राइवेट पार्ट, पकड़े जाने के बाद बताई ऐसी बात, पुलिस वाले भी रह गए हैरान
-
बाराबंकी: बीमारी से परेशान महिला ने सरयू नदी में लगाई छलांग, नाविकों की बहादुरी और पुलिस की तत्परता से बची जिंदगी, इलाज जारी
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















