Barabanki:
बाराबंकी के खलसापुर गांव में जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों से हुई मारपीट में 15 लोग घायल, महिलाओं और बच्चों समेत कई की हालत गंभीर। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के बदोसराय थाना क्षेत्र के खलसापुर गांव में रविवार को एक पारिवारिक जमीनी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। इस झगड़े में महिलाओं और बच्चों समेत 15 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक युवक की हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, खलसापुर निवासी अखिलेश सोनी रविवार सुबह अपने घर की पुश्तैनी दीवार तोड़ रहे थे, तभी पड़ोस में रहने वाले परिजनों ने इसका विरोध किया। देखते ही देखते दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो लाठी-डंडों से मारपीट में बदल गई।
हिंसक झड़प में अखिलेश (35), सूरज (35), राजकुमार (50), संतोष (28), राजेश (44), गीता (50), दिव्यांशी (22), नेहा (32), अनूप (28), रवि (18), गोलू, विमला, किरण, मंजू और 4 वर्षीय बच्ची काजल घायल हो गए।
घायलों में एक युवक की हालत ज्यादा गंभीर है, उसके पैर में फ्रैक्चर हो गया है जबकि कई लोगों को सिर, हाथ और शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं। सभी घायलों को संयुक्त चिकित्सालय सिरौलीगौसपुर में भर्ती कराया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही बदोसराय कोतवाली प्रभारी अजीत कुमार विद्यार्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में लिया। कोतवाल ने बताया कि,
“घायलों का इलाज जारी है। फिलहाल किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में इस घटना के बाद तनाव का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शांति बनाए रखने के लिए गश्त बढ़ा दी है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: भीम आर्मी कार्यकर्ता की आत्महत्या मामले ने लिया नया मोड़, पुलिस पर एफआईआर बदलकर आरोपी SHO और दरोगा को बचाने का आरोप, धरने पर बैठा परिवार
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
-
Barabanki: दुर्गा पूजा पंडाल में उड़ी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धज्जियां, युवक ने अजगर के साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
-
UP News: 75 साल के बुजुर्ग ने 35 साल की महिला से रचाई दूसरी शादी, सुहागरात पर बिगड़ी हालत, हुई मौत, परिजनों ने की यह मांग…
-
Barabanki: ग्राहक बनकर पहुंची शातिर महिलाओं ने कपड़े की दुकान में की चोरी, शक़ होने पर दुकानदारों ने दौड़ाकर दबोचा; पुलिस के किया हवाले
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















