बाराबंकी की ‘छोटी वैज्ञानिक’ पूजा पाल ने जापान में भारत का नाम रोशन किया। कक्षा 8 की छात्रा पूजा ने भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र बनाकर किसानों के लिए मिसाल कायम की। जानें इस प्रेरणादायक उपलब्धि और भीम आर्मी द्वारा सम्मान के बारे में।
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जनपद की मेधावी और ‘छोटी वैज्ञानिक’ के नाम से विख्यात पूजा पाल ने जापान में अपनी वैज्ञानिक प्रतिभा का लोहा मनवाकर न सिर्फ अपने जिले बल्कि पूरे भारत का नाम रोशन किया है। इस असाधारण उपलब्धि के लिए भीम आर्मी भारत एकता मिशन बाराबंकी टीम ने उनके घर पहुंचकर उन्हें सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व
बाराबंकी जिले की सिरौलीगौसपुर तहसील के अगेहरा गाँव की निवासी, कक्षा 8 की छात्रा पूजा पाल, पुत्री लाल पाल, विज्ञान के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयों को छू रही हैं। उन्होंने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और वैज्ञानिक सोच से जापान में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया है, जिससे भारत को वैश्विक मंच पर गौरव प्राप्त हुआ है।
किसानों के लिए वरदान: भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र
पूजा पाल ने अपनी वैज्ञानिक सोच और अथक परिश्रम से एक ऐसा अभिनव विज्ञान मॉडल (भूसे और धूल से पृथक्करण यंत्र) तैयार किया है, जो किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इस मशीन को बनाते समय पूजा ने देखा कि थ्रेशर मशीन से निकलने वाली धूल आमजन और किसानों को काफी परेशान करती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएँ भी होती हैं। इस गंभीर समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने टीन और पंखे का उपयोग कर एक ऐसा मॉडल विकसित किया, जिससे निकलने वाली धूल एक थैले में आसानी से जमा हो जाती है।
यह आविष्कार न केवल पर्यावरण के अनुकूल है, बल्कि किसानों और उनके परिवारों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में भी बेहद सहायक साबित होगा।

भीम आर्मी ने किया सम्मान, बनी लाखों युवाओं की प्रेरणा
पूजा पाल की यह उल्लेखनीय उपलब्धि उनके परिवार और गाँव के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गई है। जापान से भारत लौटने पर, भीम आर्मी भारत एकता मिशन बाराबंकी टीम ने पूजा पाल से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें एक सम्मान चिह्न व शुभकामना पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सुभाष चंद्र रावत, जिला संरक्षक शिव बरन सिंह, जिला प्रभारी हरिनंदन सिंह गौतम, जिला महासचिव विपिन बहुजन, जिला कोषाध्यक्ष डॉ. पंकज और स्टूडेंट फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ऋषभ देशमुख सहित जिला टीम के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
पूजा पाल ने साबित कर दिया है कि प्रतिभा किसी उम्र या स्थान की मोहताज नहीं होती। उनकी यह सफलता निश्चित रूप से युवा वैज्ञानिकों को प्रेरित करेगी और देश के वैज्ञानिक विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगी।
रिपोर्ट – हरीश कुमार

यह भी पढ़ें..
-
UP News: एक्स गर्लफ्रेंड ने बिजनेसमैन को हनी ट्रैप में फंसाया, होटल में बुलाकर बनाए फिजिकल रिलेशन; वीडियो बनाकर मांगे ₹7 लाख, दो गिरफ्तार
-
Lucknow: पेट्रोल पंप पर महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, हाथ के चप्पल लेकर युवकों को धमकाया; बोली- “मां #@#’ …Video
-
Lucknow: मसाज पार्लर की आड़ में ‘देह व्यापार’ का चौंकाने वाला खुलासा, वायरल वीडियो में “रेट तय” करते नजर आए संचालिका और दलाल… Video
-
UP News: दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप में लाखों की लाइव लूट, ब्लिंकिट-स्विगी की वर्दी में आए बदमाश; 20 किलो चांदी और 125 ग्राम सोना लेकर हुए फरार… Video
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
534
















