Barabanki:
बाराबंकी में चार दिन से लापता बीए की छात्रा अंजली वर्मा का शव अयोध्या के रुदौली थाना क्षेत्र में मिलने से हड़कंप मच गया। टिकैतनगर के उफरौली गांव की रहने वाली अंजली 4 अक्टूबर को घर से साइकिल लेकर निकली थी और तभी से लापता थी। पढ़ें पूरा मामला विस्तार से।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
ज़िले के टिकैतनगर कोतवाली क्षेत्र के उफरौली गांव की रहने वाली बीए प्रथम वर्ष की छात्रा अंजली वर्मा (20) का शव बुधवार को अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र में मिलने से हड़कंप मच गया। चार दिन से लापता अंजली की लाश मिलने की खबर से परिवार में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, अंजली वर्मा पुत्री राजेश वर्मा क्षेत्र के जे बी एस डिग्री कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। चार अक्टूबर की दोपहर करीब तीन बजे अंजली साइकिल लेकर घर से निकली थी, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटी। परिजनों ने उसके मोबाइल पर कॉल किया, लेकिन फोन स्विच ऑफ जा रहा था।
परिजनों ने जब तलाश शुरू की तो अंजली की साइकिल बड़ी नहर के किनारे खड़ी मिली, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 4 अक्टूबर की रात ही परिजनों ने टिकैतनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
रुदौली में मिला शव, पहचान के बाद परिवार में मचा कोहराम
पुलिस युवती की तलाश कर ही रही थी कि बुधवार सुबह अयोध्या जनपद के रुदौली थाना क्षेत्र में एक अज्ञात युवती का शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने अंजली के परिजनों को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराई तो शव की पहचान अंजली वर्मा के रूप में हुई। अंजली का शव मिलते ही परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
दो युवकों से पूछताछ, प्रेम प्रसंग की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने अंजली के मोबाइल कॉल डिटेल की जांच की तो उसमें दो युवकों से लगातार बातचीत के साक्ष्य मिले। इस आधार पर पुलिस ने राहुल यादव पुत्र रामदेव यादव (निवासी ग्राम जारमऊ, थाना टिकैतनगर) और हर्ष पटेल (निवासी रामसनेहीघाट क्षेत्र) को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
सूत्रों के मुताबिक, अन्य पहलुओं के साथ ही पुलिस त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के एंगल से भी पूरे मामले की जांच कर रही है।
गांव में गुस्सा और आक्रोश, न्याय की मांग उठी
स्थानीय लोगों और परिजनों ने अंजली की मौत को संदेहास्पद हत्या बताते हुए घटना की गहराई से जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: सपा जिलाध्यक्ष हाफिज़ अयाज़ पर डकैती समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज, कोर्ट की फटकार के बाद हरकत में आई पुलिस
-
बाराबंकी में खाकी की गुंडागर्दी: सिपाही ने रिटायर्ड पुलिस अधिकारी के परिवार का जीना किया दुश्वार, पीड़ित ने CM योगी और DGP से लगाई सुरक्षा की गुहार…Video
-
Barabanki: ज़ीरो टॉलरेंस सरकार में कागज़ों पर चल रही लघु सिंचाई विभाग की योजनाएं — भाकियू भानु ने बड़े भ्रष्टाचार का किया खुलासा
-
Barabanki: लव मैरिज के 3 महीने बाद ही फांसी के फंदे पर झूलती मिली नवविवाहिता की लाश, गांव में सनसनी
-
Barabanki: दुर्गा पूजा पंडाल में उड़ी वन्य जीव संरक्षण अधिनियम की धज्जियां, युवक ने अजगर के साथ किया डांस, वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















