Barabanki
बाराबंकी के सौरंगा गांव में चलती कार में लगी भीषण आग, वीरेंद्र सिंह और उनके साथी ने समय रहते कार से कूदकर बचाई जान। हादसे में कार पूरी तरह जलकर राख, बड़ा हादसा टला।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले की बेलहरा नगर पंचायत के अंतर्गत सौरंगा वार्ड में सोमवार रात एक बड़ा हादसा टल गया। लखनऊ से अपने निजी कार्य निपटाकर लौट रहे एक व्यक्ति की कार अचानक आग का गोला बन गई। गनीमत रही कि कार में सवार सभी लोग समय रहते बाहर निकल आए और उनकी जान बच गई।
थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के सौरंगा गांव की घटना।
जानकारी के अनुसार, पहाड़ापुर निवासी वीरेंद्र सिंह अपनी कार से रात लगभग 11 बजे लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। जब वे सौरंगा गांव के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कार से अचानक धुआं उठने लगा। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए वीरेंद्र सिंह ने तुरंत कार रोक दी और अपने साथी के साथ कार से कूद गए।

स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी कार जलकर खाक हो चुकी थी। हालांकि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह किसी तकनीकी खराबी के चलते हुआ हादसा हो सकता है।
रिपोर्ट – नीरज निगम

यह भी पढ़ें..
-
UP News: बुर्का पहने महिला से सरेआम छेड़खानी करने वाले आरोपी का पुलिस ने किया एनकाउंटर, कान पकड़कर बोला आरोपी — “माफ कर दो..अब ऐसी गलती नहीं करूंगा’
-
Barabanki: जहरीले सांप ने काटा, लेकिन युवक ने दिखाई हिम्मत, जिंदा सांप को पकड़कर पहुंच गया अस्पताल; डॉक्टर भी रह गए हैरान!
-
Barabanki: सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर युवक ने खोली ब्लॉक प्रमुख के भ्रष्टाचार की पोल, RCC सड़क के बेस में डाली जा रही मिट्टी, बालू और सीमेंट नदारद… Video
-
UP News: हाथ पीछे बांधे, पेट फाड़ा, तेजाब से जला दी लाश… पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर रची पति के क़त्ल की साज़िश
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















