Barabanki:
बाराबंकी के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के जदवापुर गांव में मृत गाय का शव नाले में फेंके जाने से मचा हंगामा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निकलवाया और ग्रामीणों को शांत कराया।

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
ज़िले के टिकैतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जदवापुर में गुरुवार सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब ग्रामीणों ने नाले में फेंकी गई मृत गाय का शव देखा। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और गांव में आक्रोश फैल गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया।
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस ने किया हस्तक्षेप
जानकारी के अनुसार, ग्राम बल्लीपुर मजरे जदवापुर निवासी राजू पुत्र बद्री की एक गाय पिछले कई दिनों से बीमार चल रही थी। बुधवार रात करीब 2 बजे गाय की मृत्यु हो गई। गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे राजू ने मृत गाय का शव गांव के पास स्थित नाले में फेंक दिया।
जब ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई, तो उन्होंने इस घटना को अमानवीय कृत्य बताते हुए जोरदार विरोध शुरू कर दिया। मामला बढ़ता देख ग्रामीणों ने तुरंत डायल 112 पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की समझदारी से शांत हुआ मामला
सूचना पाते ही टिकैतनगर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत कराया। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि प्रवेश मिश्र की मौजूदगी में पुलिस ने मृत गाय के शव को नाले से निकलवाया और गांव से दूर सुरक्षित स्थान पर दफन कराया गया।
इस दौरान राजेश पंडित, मनोज शर्मा, संजय रावत समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। पुलिस की तत्परता और गांव के जनप्रतिनिधियों के सहयोग से स्थिति सामान्य हो गई।
रिपोर्ट – आफ़ताब अहमद
यह भी पढ़ें..
-
Barabanki: चार दिन से लापता बीए की छात्रा का शव मिलने से सनसनी, त्रिकोणीय प्रेम-प्रसंग में हत्या की आशंका; दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
-
Barabanki: फर्जी अंकपत्र और छात्रों से अवैध वसूली मामले में एंटी करप्शन कोर्ट का बड़ा फैसला, जनेस्मा कालेज के बर्खास्त बाबू को सुनाई पांच साल कैद की सजा
-
Barabanki: ‘बाप की बपौती’ समझकर सरकारी ज़मीने बेच रहा भू माफिया बाबा पठान, ध्वस्तीकरण आदेश को मुंह चिढ़ा रही ‘अवैध’ हीरो एजेंसी – दबंगों और रसूखदारों के सामने घुटनों पर पुलिस-प्रशासन ?
Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
















