Barabanki: कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुई जुमे की नमाज, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

Barabanki:

बाराबंकी में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न, मसौली पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

Barabanki

बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।

जिले में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मस्जिदों और जुमा मस्जिदों में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से अदा की गई। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से प्रशासन और पुलिस ने पूरी सतर्कता बरती।

इसी क्रम में मसौली थाना क्षेत्र में प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह की अगुवाई में पुलिस ने कस्बा मसौली, बांसा और बड़ा गांव में फ्लैग मार्च निकालकर लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की।

 

🔹 फ्लैग मार्च के जरिए दिया शांति का संदेश

नमाज से पूर्व थाना मसौली की पुलिस टीम ने सड़कों पर पैदल मार्च करते हुए स्थानीय लोगों से संवाद स्थापित किया।
प्रभारी निरीक्षक अमित प्रताप सिंह ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई व्यक्ति शांति भंग करने की कोशिश करता है, तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें।

उन्होंने कहा कि शांति, सहयोग और भाईचारे से ही समाज में अमन कायम रह सकता है। पुलिस हर नागरिक की सुरक्षा के लिए तत्पर है और किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा।

 

🔹 संदिग्धों और वाहनों की हुई चेकिंग

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस ने क्षेत्र के संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की सघन चेकिंग की। लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने उन्हें सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सनत मिश्रा, उपनिरीक्षक शिवकुमार, राजकरण सिंह, रमेशचंद्र सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  Barabanki: नगर के पल्हरी चौराहे पर बड़ा हादसा, 11 हजार वोल्ट लाइन की चपेट में आकर बुरी तरह झुलसा युवक, गंभीर हालत में सिविल अस्पताल रेफर

 

🔹 पुलिस की अपील

थाना प्रभारी ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति अफवाह फैलाने या सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस या 112 नंबर पर दें।

पुलिस की यह पहल त्योहारों और जुमे की नमाज जैसे संवेदनशील अवसरों पर जन-शांति और आपसी भाईचारे को मजबूत करने की दिशा में सराहनीय कदम है।


रिपोर्ट – नूर मोहम्मद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!