Barabanki: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ हरख व देवां ब्लॉक इकाई महिला मोर्चा का हुआ गठन

 


बाराबंकी-यूपी।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद बाराबंकी की हरख ब्लॉक इकाई के पुनर्गठन एवं महिला मोर्चा के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन प्राथमिक विद्यालय सतरिख प्रथम, ब्लॉक हरख में किया गया। बैठक में संगठन के विस्तार हेतु प्रमुख रूप से देवव्रत, अभिषेक श्रीवास्तव, तथा अभिनव दीक्षित को उपाध्यक्ष की भूमिका में मनोनीत किया गया।

बीजेपी के बड़बोले मंत्री विजय शाह पर FIR, कर्नल सोफिया को बताया था आतंकियों की बहन, हाईकोर्ट ने DGP को दिए आदेश

महिला मोर्चा के गठन में पुनीता वर्मा को अध्यक्ष, सरिता वर्मा को संरक्षक, सत्या श्रीवास्तव को महामंत्री, संगीता बिन्द को कोषाध्यक्ष, फराह फातिमा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, तथा तृप्ति पटेल को उपाध्यक्ष चुना गया। वहीं नीलम सिंह, ज्योति सिंह, मारिया फातिमा, एकता पाल, प्रियंका सिंह, दीपिका मिश्रा, अंजू वर्मा, रोमा रंजन, रश्मि श्रीवास्तव, चंचल ,ज्योति सिंह, बबीता गौतम, प्रियंका सिंह, कामिनी वर्मा ,अर्चना विक्रम सिंह को भी विभिन्न पदों की जिम्मेदारियाँ सौंपी गईं।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पड़ोसी युवती ने चरित्र पर उठाए सवाल, आहत होकर 16 साल की किशोरी ने फांसी लगाकर दे दी जान, परिवार में कोहराम

बैठक की अध्यक्षता सरिता वर्मा ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा, मंत्री विजेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष इंद्रजीत सिंह, अमित वर्मा, तथा मनोज वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक ब्लॉक अध्यक्ष कुलदीप कुमार वर्मा एवं महामंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव थे। उपाध्यक्ष राकेश कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरकिशन, अरुण कुमार वर्मा, नीरज कुमार श्रीवास्तव, गौतम सोनी , आलोक सिंह, आफताब अनवर, सजीवन राम, अभिनव दीक्षित, अभिषेक श्रीवास्तव, व देवेश पांडे की सक्रिय भागीदारी रही।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई देवा की अध्यक्ष बनी अंजना मिश्रा

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई देवा की अति आवश्यक बैठक प्राथमिक विद्यालय सरैया विकास खंड देवा के प्रांगण में संगठन के जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में आहूत की गई। बैठक में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे ऑनलाइन एनओसी निर्गत किया जाना, जीपीएफ कटौती वाले शिक्षकों की विगत कई वर्ष से लेखा पर्ची का निर्गत न होना, जिन शिक्षकों का इनीशियल कैडर सही है उनका चयन वेतनमान आदेश जनपद स्तर से निर्गत किया जाने, प्रत्येक माह की 01 तारीख को वेतन भुगतान किए जाने समेत अनेक बिंदुओं पर चर्चा की गई।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: प्रधानाध्यापिका पर दिव्यांग शिक्षिका को “लूली, अनपढ़ नाकाबिल” कहकर मानसिक उत्पीड़न का आरोप, उच्चाधिकारियों से निलंबन की मांग

जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह ने समस्त बिंदुओं पर वार्ता कर शीघ्र ही निस्तारण कराने को आश्वस्त किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्राथमिक विद्यालय सरैया की प्रधानाध्यापक अंजना मिश्रा को संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया। जिला अध्यक्ष अभिषेक सिंह एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य कुसुम लता ने अंजना मिश्रा को मनोनयन पत्र प्रदान किया। अंजना मिश्रा ने सदैव शिक्षा एवं शिक्षक हित में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन करते हुए शिक्षकों की प्रमुख समस्याओं को प्रत्येक स्तर पर उजागर करने की बात कही। जिला कार्यकारिणी सदस्य कुसुमलता ने संगठन के उद्देश्य एवं सक्रियता पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़ें :  Barabanki: पसंद का जीवनसाथी चुनने की शिल्पा को मिली ख़ौफ़नाक सज़ा, परिवार ने तोड़ा नाता, 72 घंटे बाद लावारिस की तरह हुआ अन्तिम संस्कार

इस अवसर पर जिला मीडिया प्रभारी सौरभ वर्मा, जिला आई टी सेल प्रभारी सचिन वर्मा, जिला सह मीडिया प्रभारी शिवम श्रीवास्तव, प्रिया वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, कंचन गुप्ता, रूचि चतुर्वेदी, सूर्या त्रिपाठी, पूजा श्रीवास्तव, अनुपम सिंह, प्रीति मिश्रा, अनुपमा पांडेय, ज्योति गुप्ता सहित अनेक शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद

यह भी पढ़ें :  Barabanki: मानक विहीन निर्माण कार्य करा रहे चेयरमैन के करीबी ठेकेदार, बनते ही उखड़ने लगी सड़क, नगरवासियों में आक्रोश

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

Barabanki Express News 24×7 is the most credible hindi news portal of District Barabanki. pls follow to get updates what's happening around ur City and State

30819
आपकी राय

बाराबंकी 53 लोकसभा क्षेत्र से आप किस प्रत्याशी को अपने सांसद के तौर देखना पसंद करते हैं ?

और पढ़ें

error: Content is protected !!