Barabanki: अस्पताल में भर्ती महिला को देखने गया युवक तीन दिन से लापता, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका

Barabanki:

बाराबंकी के रामनगर में युवक हरा चारा लेने गया और लापता हो गया। तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका।

Barabanki

 

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।

जिले के रामनगर थाना क्षेत्र से एक चिंताजनक मामला सामने आया है। यहां ग्राम सूरजपुर निवासी एक युवक हरा चारा लेने खेत गया था लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है।

 

खेत से चारा लेने गया था युवक

ग्राम सूरजपुर निवासी रामसूरत ने सतरिख पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका पुत्र बृजेश यादव 25 सितंबर की शाम घर से हसिया लेकर जानवरों के लिए चरी काटने खेत गया था। देर रात तक जब वह वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।

 

साथी के साथ अस्पताल गया था

परिजनों ने युवक के साथी रामजतन से पूछताछ की तो उसने बताया कि बृजेश उसके साथ मोटरसाइकिल पर बैठकर रामनगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती गांव की महिला को देखने गया था। इसके बाद से ही बृजेश घर नहीं लौटा।

 

पुलिस को दी सूचना

परिजनों ने 25 सितंबर की रात ही मामले की जानकारी पीआरबी 112 को दी थी और लगातार खोजबीन की जा रही है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं लग पाया है।

 

पुलिस कर रही तलाश

रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस लापता युवक की तलाश कर रही है।

यह भी पढ़ें  Barabanki: लखनऊ-बहराइच हाईवे पर आग का गोला बनी चलती कार, बाल-बाल बचे सवार — मिनटों में जलकर राख हुई कार

 

गांव में दहशत और बेचैनी

युवक के अचानक लापता होने की घटना से गांव में चिंता और दहशत का माहौल है। परिजन रो-रोकर बृजेश की सकुशल वापसी की दुआ कर रहे हैं।

 

बाराबंकी के रामनगर में युवक हरा चारा लेने गया और लापता हो गया। तीन दिन बाद भी नहीं मिला सुराग, परिजनों ने जताई अनहोनी की आशंका।


 

 

रिपोर्ट – निरंकार त्रिवेदी 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!