Ayodhya: धूमधाम से संपन्न हुआ हज़रत पाँचों पीर बाबा का सालाना उर्स मुबारक़, मांगी गई अमन-चैन की दुआएं

 


अयोध्या-यूपी।
अयोध्या जिले के विकास खंड मया बाज़ार के अंतर्गत उनियार बाज़ार के उत्तरी छोर पर सरयू नदी के किनारे स्थित हज़रत पाँचों पीर बाबा रहमतुल्लाह अलैह के आस्ताने पर सालाना उर्स मुबारक़ धूमधाम और अकीदत के साथ संपन्न हुआ। इस पाक मौके पर बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत सुबह कुरानख्वानी, ग़ुस्ल (स्नान), सन्दल (सुगंधित लेप), गागर शरीफ और चादरपोशी के साथ हुई। दिन भर नज़रों-नियाज़ का सिलसिला चलता रहा, जिसके बाद देर रात तक लंगरे आम (सामुदायिक भोजन) का आयोजन किया गया। अंत में कुलशरीफ की रस्म मुकम्मल हुई।
उर्स के मौके पर पूरी रात शानदार जवाबी कव्वाली का मुकाबला चला, जिसने समां बांध दिया। इस मुकाबले में मशहूर कव्वाल शरीफ परवाज़ कानपुर और कव्वाला उजमा परवीन नागपुर (महाराष्ट्र) के बीच बेहतरीन जुगलबंदी देखने को मिली।
इस अवसर पर पाँचों पीर बाबा आस्ताने के ख़ादिम मोहम्मद शाहिद अली, जिगिनियाँ सरजमीं आस्ताने के ख़ादिम मास्टर मुबारक़ अली इदरीशी, खादिमे-खास मोहम्मद कैफ इदरीशी, चाँद बाबू, शोएब अन्सारी, हाफिज परवेज आलम, हाफिज मोहम्मद हस्सान, मास्टर राहत अली सलमानी, मया मंडल अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा मोहम्मद साबिर, अय्यूब वारसी और मौलाना मसीउज्जमा सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मुल्क में अमन-चैन कायम रहने और देश की सलामती के लिए विशेष दुआएं मांगीं।
रिपोर्ट – एम. के. इदरीसी

यह भी पढ़ें : Hardoi: पेट्रोल पंप पर ‘गुंडई’ का वीडियो वायरल, CNG विवाद में युवती ने कर्मचारी पर तानी रिवॉल्वर, कहा – “इतनी गोलियां मारूंगी पहचान नहीं होगी”; FIR दर्ज… VIDEO

यह भी पढ़ें : Barabanki: न्याय मांगने थाने गई दलित महिला से 50 हजार रिश्वत की मांग, न देने पर अभद्रता, सुबेहा थाने के दरोगा सुभाष यादव पर फिर लगे संगीन आरोप

Barabanki Express
यह भी पढ़ें  Barabanki: डीएम ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पोखरा चीनी मिल के नए पेराई-सत्र का किया शुभारंभ
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!