Ayodhya: ‘अयोध्याधाम’ संस्था की नेक पहल से गरीब व जरूरतमंद छात्रों की शिक्षा की राह हुई आसान, बांटी मुफ्त साइकिलें

 


अयोध्या, यूपी।
अयोध्या में कार्यरत समाजसेवी संस्था ‘अयोध्याधाम’ ने ग्राम तिहुरा माझा में एक नेक पहल करते हुए जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को मुफ्त साइकिलें वितरित कीं। शनिवार को आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में, गरीब, जरूरतमंद और मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें प्रदान की गईं, जिससे उनकी शिक्षा का मार्ग अब और भी सुगम हो गया है।
शिक्षा के मार्ग में अब कोई बाधा नहीं
इस प्रेरणादायक कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश यादव ने की। इस अवसर पर अध्यक्ष यादव ने जोर देते हुए कहा कि साइकिलें सिर्फ़ एक वाहन नहीं हैं, बल्कि वे दूरदराज के गाँवों के उन बच्चों के लिए उम्मीद की रफ़्तार हैं, जिन्हें हर दिन मीलों पैदल चलकर स्कूल पहुँचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि ‘अयोध्याधाम’ संस्था अब तक हज़ारों विद्यार्थियों को साइकिल और पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध कराकर उनके शैक्षिक मार्ग को आसान बना चुकी है, और यह सराहनीय प्रयास भविष्य में भी जारी रहेगा।
साइकिलें पाकर अंश, शिवा, आदर्श, सुमन मांझी और प्रियंका जैसे होनहार छात्र-छात्राओं की आँखों में एक उज्ज्वल भविष्य के सपने साफ़ झलक रहे थे।
‘अयोध्याधाम’ का बहुमुखी योगदान
कार्यक्रम में उपस्थित सोमई निषाद, नरेंद्र यादव, राम सिंह, शिवराम यादव और राजेश यादव ने संस्था की सेवाओं की खुलकर सराहना की। उन्होंने बताया कि ‘अयोध्याधाम’ केवल शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि समाज सेवा के हर क्षेत्र में सराहनीय योगदान दे रही है। संस्था द्वारा पहले किए गए कंबल वितरण और श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क भोजन प्रसाद सेवा जैसे परोपकारी कार्यक्रमों को भी जनता से व्यापक सराहना मिली है।
‘अयोध्याधाम’ को समाज सेवा के इन उत्कृष्ट कार्यों के लिए अयोध्या के जिलाधिकारी द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है, जो संस्था के प्रयासों की प्रमाणिकता को दर्शाता है।
कार्यक्रम का समापन करते हुए सुरेश यादव ने अपने विचार साझा किए, “अगर ईश्वर ने हमें समर्थ बनाया है, तो समाजसेवा हमारा परम कर्तव्य है। समाजसेवा ही राष्ट्रसेवा है — यही हमारा संकल्प है।
रिपोर्ट – दिनेश जायसवाल

यह भी पढ़ें : UP News: “चढ़ा दो इन पर बुलडोजर” महोबा में SDM की गुंडई; महिलाओं को धमकाने और युवक से मारपीट का वीडियो वायरल…VIDEO  

यह भी पढ़ें : Barabanki: डीएम शशांक त्रिपाठी ने हाथों-हाथ कराया समस्या का समाधान; 15 मिनट में बनवाकर फरियादी के हाथ पर रख दिया राशन कार्ड

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: एसडीओ के नेतृत्व में कैंप का आयोजन, 25 उपभोक्ताओं ने कराया पंजीकरण; ₹1.5 लाख राजस्व की हुई वसूली

और पढ़ें

error: Content is protected !!