Ayodhya: भाजपा नेता के होटल में बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष की बेटी की हत्या, गोली मारने के बाद प्रेमी ने भी किया सुसाइड

 


अयोध्या, उत्तर प्रदेश।
अयोध्या में एक होमस्टे के कमरे में युवक-युवती के खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया है। दोनों के सिर में गोली लगी हुई पाई गई है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह प्रेमी युगल खुद को पति-पत्नी बताकर गौरी शंकर पैलेस नामक होमस्टे में रुका था। पुलिस के मुताबिक, ऐसा प्रतीत होता है कि युवक ने पहले युवती को गोली मारी और फिर खुद को भी शूट कर लिया।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक युवती की पहचान बाराबंकी के बसपा जिलाध्यक्ष के.के. रावत की बेटी अरोमा के तौर पर हुई है। मृतका का पार्थिव शरीर उसके पैतृक गाँव अर्जुन पुरवा, गाजीपुर (तहसील सिरौली गौसपुर) लाया गया, जहाँ बसपा के तमाम नेताओं और बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
क्या है पूरा मामला?
पुलिस के अनुसार, मृत युवक की पहचान देवरिया के रहने वाले आयुष कुमार गुप्ता (23 वर्ष) और युवती की पहचान बाराबंकी के दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र की अरोमा रावत (22) के रूप में हुई है। अरोमा अयोध्या मेडिकल कालेज में नर्सिंग का कोर्स कर रही थी। बताया जा रहा है कि आयुष भी यही से नर्सिंग का कोर्स कर रहा था। लेकिन 2023 में डॉक्यूमेंट में हेरफेर करने की वजह से उसे कॉलेज से निकाल दिया गया था, जबकि अरोमा हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी। 

घटना की जानकारी उस समय हुई जब होमस्टे के कर्मचारियों ने शाम को चाय के लिए उनके कमरे का दरवाज़ा खटखटाया। काफी देर तक दरवाज़ा न खुलने पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और फॉरेंसिक टीम की मौजूदगी में कमरे का दरवाज़ा तोड़ा गया। अंदर युवक और युवती की खून से लथपथ लाशें मिलीं। पुलिस के मुताबिक, कमरे से एक अवैध असलहा और दो कारतूस भी बरामद हुए हैं।

एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी ने बताया कि गौरी शंकर पैलेस में युवक-युवती रुके थे। होटल स्टाफ ने पुलिस को कमरे के अंदर से बंद होने और खटखटाने पर भी दरवाज़ा न खुलने की जानकारी दी थी। पुलिस ने वीडियोग्राफी के बीच दरवाज़ा खोला, जहाँ दोनों पर गन शॉट इंजरी मिली। एसपी सिटी के अनुसार, प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि दोनों ने खुद को गोली मारी है।
होटल मालिक का बयान और उठते सवाल
गौरीशंकर पैलेस के मालिक हेमंत जायसवाल ने बताया कि युवक और युवती सुबह 10:00 बजे के आसपास खुद को पति-पत्नी बताकर होटल में रुके थे और उन्होंने अपनी आईडी भी जमा की थी। वे 12:00 बजे तक बाहर निकले, और फिर रूम में जाने के बाद बाहर नहीं आए। शाम को जब मालिक होटल पर आए तो उन्होंने कर्मचारियों से चाय पूछने को कहा। जब कमरा अंदर से बंद मिला और बहुत देर खटखटाने पर भी नहीं खुला, तो पुलिस को सूचना दी गई।
यह भी बताया जा रहा है कि जिस होमस्टे से शव मिले हैं, वह एक भाजपा नेता का बताया जा रहा है। इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं:
  • होटल में केवल लड़के की आईडी लेकर ही कमरा दे दिया गया और लड़की की आईडी तक नहीं ली गई, जबकि दोनों की उम्र कम थी?
  • गोली चलने की आवाज किसी को भी कैसे नहीं सुनाई दी, खासकर होटल के कर्मचारियों को?
पुलिस इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर रही है ताकि इस दुखद घटना के पीछे की पूरी सच्चाई सामने आ सके।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें..

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

यह भी पढ़ें  Barabanki: ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, शौच के लिए गया था रेलवे ट्रैक पर, परिवार में कोहराम 

और पढ़ें

error: Content is protected !!