मसौली-बाराबंकी।
चिकित्स्को द्वारा मृत घोषित किये जाने के कुछ घंटे बाद ही 06 वर्षीय बालक की धड़कने पुनः चालू हो गयी। अचंभित परिजनों ने आनन फानन में बालक को जिला मुख्यालय स्थित एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया। जहां 24 घंटे मौत से संघर्ष के बाद बुधवार की भोर 04 बजे बालक ने दम तोड़ दिया। इकलौते पुत्र की मौत से घर परिवार मे कोहराम मच गया।
मामला सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी का है। सोमवार को कुड़ी निवासी कल्याण यादव के परिजनों ने गेहूं सुखाने के लिए छत पर फैलाया था। गांव में बंदरो के आंतक के चलते कल्याण यादव का 8 वर्षीय पुत्र समर यादव हाथ मे छड़ी लेकर रखवाली कर रहा था। इसी बीच समर यादव असुंतलित होकर घर के आँगन मे गिर गया। गंभीर रूप से घायल बालक को परिजन जिला अस्पताल ले गये जहां चिकित्स्कों ने लखनऊ के डा0 राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन लोहिया अस्पताल के चिकित्स्कों ने बालक को भर्ती नही लिया।
परेशान परिजनों ने बालक को कमता चौराहे पर स्थित ईशा अस्पताल मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान बालक की धड़कन बंद होने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत की सूचना पर परिजनों मे चीख पुकार मच गयी और परिजन बालक के मृत शरीर को लेकर घर वापस आ रहे थे कि घर पहुंचने से पूर्व पुनः बालक की धड़कन चलने लगी। जिस पर परिजनों ने आनन फानन में जिला मुख्यालय पर स्थित सुमन अस्पताल मे भर्ती कराया। सुमन अस्पताल में 24 घंटे मौत से जंग लड़ने के बाद आख़िरकार बुधवार की सुबह 4 बजे बालक की मौत हो गयी।
रिपोर्ट – नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
178