बाराबंकी।
कुर्मी स्वाभिमान महासभा के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के लखपेड़ाबाग़ मैरेज हॉल मे सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती एव कुर्मी एकता सह जागरूकता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुशील कटियार व जिला संयोजक मास्टर ओमप्रकाश वर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर तथा सरदार पटेल के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने समाज के पिछड़ेपन को सामूहिक रूप से मिलकर दूर करने पर विचार मंथन किया। जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा द्वारा उपस्थित अतिथियों को प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संयोजक सुशील कटियार ने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हम सरदार पटेल के अनुयायी हैं। जिन्होंने सभी समाजों को साथ लेकर देश के एकीकरण विकास की परिकल्पना की और उसे साकार भी किया। इसलिए सरदार पटेल कुर्मी समाज के साथ ही सभी समाजों के सर्वमान्य है। श्री कटियार ने कहा कि एकजुटता से ही कुर्मी समाज को राजनीतिक, सामाजिक व आर्थिक लाभ मिलेगा। पूरे देश में कुर्मी समाज को एकसूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा हैं।
कुर्मी स्वाभिमान महासंघ के प्रांतीय संयोजक अवधेश कटियार ने समाज के लोगो का आहवान करते हुए कहा कि समाज के नायक देश के प्रथम उपप्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों को आत्मसात करना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। उन्होंने जातिवाद की खाई को कम करने के संदेश के साथ एकजुटता को बढ़ावा देने के लिए समाज के लोगो को प्रेरित किया।
राष्ट्रीय सहसंयोजक एसपी वर्मा ने कहा कि सरदार पटेल हमेशा चाहते थे कि, भारत सशक्त हो, समावेशी हो संवेदनशील हो और सतर्क हो, विनम्र हो, विकसित हो। उन्होंने देशहित को हमेशा सर्वोपरि रखा। आज उनकी प्रेरणा से ही भारत सशक्त है। उन्होंने कुर्मी समाज से महासंघ के बैनर तले एकजुट होने की अपील की तथा समाज को एक शैक्षिक संस्था स्थापित करने में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
प्रांतीय सह संयोजक डा0 प्रेम प्रकाश वर्मा ने कहा कि समाज मजबूत बनेगा तो देश मजबूत बनेगा। देश को मजबूत और एकजुट बनाने में योगदान देना ही भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। जिला संयोजक ओमप्रकाश वर्मा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन करते हुए कहा कि समाज के लोगो को सभी क्षेत्रों में अपना योगदान देने से ही समाज को ऊंचाइयों पर पहुंचाया जा सकता है जिसके लिए हम सभी को कुर्मी समाज के इस बैनर तले एकजुट होने की जरूरत है।
इस मौक़े पर मीडिया प्रभारी भूकांत वर्मा, संरक्षक टी एन सिंह वर्मा, चौधरी चरण सिंह, सीतापुर के आलोक आजाद, विपिन पटेल, नागेंद्र कनौजिया, शशि सचान, डा0 प्रीति वर्मा, प्रेमकिशोर पप्पू वर्मा, भुल्लन वर्मा, प्रेममचंद वर्मा, प्रधान अनिल वर्मा, अरुण प्रकाश वर्मा, वासुदेव वर्मा, सत्यवान सिंह वर्मा, उत्तम सिंह वर्मा, राम मनोहर वर्मा सहित वर्मा समाज के भारी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट – मन्सूफ अहमद / नूर मोहम्मद

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।