बाराबंकी : दादा ने ज़मीन देने से किया इनकार तो सगे पोते ने ही उतार डाला मौत के घाट, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

बाराबंकी।

थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा बीती 02.11.2023 को हुए श्रीपाल हत्याकाण्ड का सफल अनावरण करते हुए हत्या कारित करने वाले मृतक के सगे पौत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक द्वारा ज़मीन देने से इनकार करने पर उसके पोते ने ही आवेश में आकर श्वास अवरुद्ध कर उसकी हत्या कर दी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 03.11.2023 को वादी मंशाराम पुत्र श्रीपाल चौहान निवासी ग्राम झलिया दतौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी द्वारा थाना जहांगीराबाद पर सूचना दी गई कि दिनांक 01.11.2023 को उनके पिता श्रीपाल उम्र करीब 80 वर्ष रोजाना की तरह खाना खाकर घर से दूर बने हाते में सोने गए थे। सुबह देखने पर वह मृत अवस्था में मिले तथा उनके मुंह से खून बह रहा था। उक्त सूचना के आधार पर थाना जहांगीराबाद पर मु0अ0सं0 309/2023 धारा 302 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। थाना जहांगीराबाद पुलिस द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्मूदरिंग के कारण मृत्यु की पुष्टि हुई।

पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा घटना से सम्बन्धित समस्त पहलुओं की जांच कर संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिए गये। थाना जहांगीराबाद की पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेंस के आधार पर आज दिनांक 05.11.2023 को घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त मृतक के सगे पौत्र अभियुक्त विद्यासागर पुत्र मानिकचन्द्र निवासी झलिया दतौली थाना जहांगीराबाद जनपद बाराबंकी को भयारा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ से प्रकाश में आया कि मृतक श्रीपाल के दो पुत्र मानिकचन्द्र व मंशाराम हैं। मृतक छोटे पुत्र मंशाराम को अधिक पसन्द करता था तथा उसी के साथ रहता भी था। मृतक द्वारा लगभग 10-12 वर्ष पूर्व 04 बीघा जमीन बेचकर प्राप्त रुपयों को मंशाराम को दे दिया गया था तथा शेष बची जमीन जो कि रोड के किनारे व कीमती थी, उसे बेचने हेतु मृतक द्वारा गांव के कुछ लोगों से बयाना लिया गया था। जिस पर मृतक व पौत्र विद्यासागर पुत्र मानिकचन्द्र के बीच घटना के दो दिन पूर्व झड़प भी हुई थी तथा मृतक ने जमीन देने से मना कर दिया था। इसी बात को लेकर अभियुक्त विद्यासागर द्वारा अपने दादा की श्वास अवरुद्ध कर हत्या कर दी गयी।

रिपोर्ट – आसिफ हुसैन / मन्सूफ अहमद

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!