UP News: हाईटेंशन लाइन से टकराने के बाद 23 फुट के ताजिये में लगी भीषण आग, ताजिएदारों पर गिरा जलता हुआ ताजिया, मची भगदड़… Video 

 


बरेली, उत्तर प्रदेश।
बरेली के फरीदपुर थाना क्षेत्र के गौसगंज गांव में रविवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक 23 फुट ऊंचे ताजिये में हाईटेंशन बिजली लाइन से टकराने के कारण भीषण आग लग गई। आग ने चंद मिनटों में विकराल रूप ले लिया और जलता हुआ ताजिया लोगों के ऊपर गिरने से अफरा-तफरी मच गई, जिससे लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
कैसे घटी घटना?
रविवार दोपहर बाद गौसगंज गांव में बनाया गया करीब 23 फुट ऊंचा ताजिया उठाकर ले जाया जा रहा था। बरेली-शाहजहांपुर मेन रोड पर गौसगंज पुलिया के पास, यह ताजिया ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से टकरा गया। टकराते ही ताजिये में आग लग गई, जिससे जुलूस में शामिल ताजिएदारों में हड़कंप मच गया। लोग आग बुझाने की कोशिश में जुटे ही थे कि इसी बीच जलता हुआ ताजिया पलटकर नीचे आ गिरा, जिससे भीड़ में भगदड़ मच गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एसपी साउथ ने दिए जांच के आदेश
घटना की जानकारी मिलने पर एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने तुरंत ताजिये की ऊंचाई के बारे में जानकारी ली, तब उन्हें पता चला कि ताजिये की ऊंचाई लगभग 23 फीट थी। उन्होंने हल्का इंचार्ज द्वारा दी गई ताजियों की हाइट की रिपोर्ट तलब की। रिपोर्ट में हल्का दरोगा ने ताजिये की ऊंचाई नियमानुसार दिखाई थी, जबकि घटनास्थल पर स्थिति अलग थी।
एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि “हल्का दरोगा ने नियमानुसार ताजिये की हाइट होने की रिपोर्ट दी है। आग लगने वाले ताजिये की हाइट अधिक थी।” उन्होंने इस विरोधाभास को देखते हुए रिपोर्ट देने वाले हल्का दरोगा की भूमिका की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। 
रिपोर्ट – तासीन मो0 फैयाज ख़ान 

यह भी पढ़ें : UP News: अपर उपजिलाधिकारी के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा भूचाल, DM ने निलंबित कर जांच के दिए आदेश… Video

यह भी पढ़ें : RTO अधिकारी की गुंडागर्दी: ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने अवैध वसूली का लगाया आरोप…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!