बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और वरिष्ठ भाजपा नेता एडवोकेट प्रशांत मिश्रा का आज रविवार शाम करीब 5:30 बजे लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे पिछले एक सप्ताह से देवा रोड स्थित आस्था हॉस्पिटल में भर्ती थे। उनके निधन की दुखद सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।
मृदुभाषी और सहज व्यक्तित्व का अंत
प्रशांत मिश्रा अपने मृदुभाषी और सहज स्वभाव के लिए जाने जाते थे। उन्हें राजनीति का एक बेहतरीन चेहरा और अनुपम व्यवहार कुशलता का धनी माना जाता था। उनके निधन से जनपद में शोक का माहौल है और कई लोग इसे “राजनीति के एक बेहतरीन चेहरे और अनुपम व्यवहार कुशलता के एक अध्याय का अंत” बता रहे हैं।
निवास पर उमड़ा हुजूम
प्रशांत मिश्रा के निधन की खबर सुनते ही, उनके पार्थिव शरीर के दर्शन करने और परिजनों को सांत्वना देने के लिए मेन रोड, निकट धनोखर बाया नाका रोड, बाराबंकी स्थित उनके निजी निवास पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
कल होगा अंतिम संस्कार
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रशांत मिश्रा का अंतिम संस्कार सोमवार, 7 जुलाई 2025 को सुबह 10:00 बजे कमरिया बाग में किया जाएगा।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : UP News: अपर उपजिलाधिकारी के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा भूचाल, DM ने निलंबित कर जांच के दिए आदेश… Video
यह भी पढ़ें : अमीर शख्स का खतरनाक ‘मज़ाक’, मज़े के लिए गरीब मजदूरों पर छोड़ दिया शेर; मची अफरातफरी… Video

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
436