बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
हज़रत इमाम हुसैन रजि. और कर्बला के अन्य शहीदों की याद में दसवीं मुहर्रम यानी आशूरा का जुलूस आज बाराबंकी में अकीदत और गमगीन माहौल में निकाला गया। स्थानीय किले और इमामबाड़ा से शुरू हुए इस जुलूस में हजारों अजादारों ने शिरकत की और नौहाख्वानी व मातम कर शहीदों को याद किया।
मातम और नौहाख्वानी से गूंजीं सड़कें
जुलूस में शामिल अंजुमनों ने हज़रत इमाम हुसैन और कर्बला के शहीदों की शहादत की याद में छुरी और ज़ंजीरों से मातम किया। “या अली, या हुसैन, या हुसैन” की सदाएं बुलंद करते हुए अजादार निर्धारित मार्ग से होकर गुजरे। यह जुलूस पुलिस चौकी, मेन बाजार और लच्छीपुर चौराहा से होते हुए कर्बला पहुँचा।
कर्बला में, तमाम अजादारों और अंजुमनों ने नम आँखों से शहीदों को याद करते हुए मातम और नौहाख्वानी की। इसके बाद, परंपरागत रूप से ताजियों को कर्बला में सुपुर्द-ए-ख़ाक किया गया। कस्बे सहित आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोग इस जुलूस में शामिल हुए।
बेहतर व्यवस्था और कड़ी सुरक्षा
जुलूस से पहले नगर पंचायत प्रशासन द्वारा मार्गों पर बेहतर साफ-सफाई के इंतजाम किए गए थे। तेज धूप और गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए पानी का टैंकर भी जुलूस के साथ-साथ चलता रहा।
सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला पूरे जुलूस के दौरान आगे-पीछे दौड़ते रहे और अपने मातहतों को लगातार दिशा-निर्देश देते रहे। पुलिस बल के साथ-साथ क्षेत्र में खुफिया विभाग भी सक्रिय रहा, ताकि शांति व्यवस्था बनी रहे।
अन्य स्थानों पर भी शांतिपूर्ण जुलूस
बाराबंकी के अलावा, क्षेत्र के सूरतगंज, मोहम्मदपुर खाला, लालपुर करौता, छेदा और अन्य स्थानों पर भी आशूरा के जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। यह दिन कर्बला के शहीदों की कुर्बानियों को याद करने और उनके प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करने का प्रतीक है।
त्रिलोकपुर कस्बे में भी अदब एहतेराम के साथ निकला ताजिया जुलूस
त्रिलोकपुर कस्बे में मोहर्रम का त्योहार उत्साह के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय ने ताजिया जुलूस निकाला। जुलूस बस स्टॉप से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से गुजरा।
जुलूस के दौरान युवाओं ने लाठी-डंडे से करतब दिखाए। रविवार को दसमी का जुलूस चुन्नेताला बाबा में पहुंचकर संपन्न हुआ। कस्बे में जगह-जगह पानी और शरबत के कैंप लगाए गए। स्थानीय लोगों ने बिरयानी, चना, बिस्कुट और दालमोट का वितरण किया।
पूरब टोला में विशेष कैंप लगाकर पानी और कोल्ड ड्रिंक्स का वितरण किया गया। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य रिजवान ने बिरयानी और पानी का वितरण किया। इस इस मौके पर लकी गुप्ता, अबू समा कुरैशी, मुन्ना, अनीश, मेराज समेत सैकड़ो की संख्या में लोग सम्मिलित रहे
सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस प्रशासन तैनात रहा। त्रिलोकपुर इंचार्ज विजय कुमार गुप्ता, उपनिरीक्षक रामनायक समेत अन्य पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
रिपोर्ट – नीरज निगम
यह भी पढ़ें : UP News: मदरसे में पढ़ने आई छात्रा के साथ 3 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात, आरोपी मौलाना गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : UP News: अपर उपजिलाधिकारी के अर्दली का आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने से मचा भूचाल, DM ने निलंबित कर जांच के दिए आदेश… Video

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
245