बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के मसौली थाना क्षेत्र में लखनऊ-गोंडा हाईवे पर रविवार शाम एक भीषण सड़क हादसे में एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका एक साथी घायल हो गया। यह घटना मसौली पशु बाजार के पास हुई जब गिट्टी से लदे एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
कैसे हुआ हादसा?
जानकारी के अनुसार, रविवार शाम करीब 4:30 बजे रामनगर थाना क्षेत्र के अतरौली गांव निवासी विजय यादव अपनी मोटरसाइकिल नंबर UP42BT5295 से अपने साथी संदीप यादव के साथ रामनगर की ओर जा रहे थे। मसौली चौराहे के पास पशु बाजार के निकट ही उन्हें गिट्टी लदे एक ट्रेलर (नंबर UP41BF6870) ने जोरदार टक्कर मार दी।
इस दर्दनाक हादसे में मोटरसाइकिल चला रहे विजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथ मौजूद रामनगर थाना क्षेत्र के बिलाखिया गांव निवासी संदीप यादव भी गम्भीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु सीएचसी बड़ागांव में भर्ती कराया गया है।
चालक फरार, पुलिस की कार्रवाई जारी
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर ट्रेलर चालक को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह अपना वाहन छोड़कर फरार होने में कामयाब रहा। सूचना मिलते ही मसौली थाना पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने विजय यादव के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मसौली थाना प्रभारी सुधीर सिंह ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है और फरार चालक की तलाश में टीमें जुटी हुई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद
यह भी पढ़ें : ब्रेक की जगह दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, गंगा नदी में जा गिरी नई होंडा सिटी कार, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान…Video
यह भी पढ़ें : UP News: मां विंध्यवासिनी मंदिर का गर्भगृह बना अखाड़ा, पुजारी और पंडा में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे… Video

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
747