Barabanki: तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपति को रौंदा, मौके पर दर्दनाक मौत; मासूम बच्चा घायल

 


बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दंपति को कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे में उनका चार वर्षीय मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह हृदय विदारक घटना शनिवार शाम देवा-चिनहट मार्ग पर जरूआ मोड़ के पास हुई.
जानकारी के अनुसार, लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र के गड़रिया पुरवा भरवारा गांव निवासी छोटू (35) अपनी पत्नी रीता (30) और चार वर्षीय बच्चे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर देवा क्षेत्र में अपने एक रिश्तेदार के यहाँ गए थे. वहां से घर वापस जाते समय देवा कोतवाली के माती क्षेत्र में आउटर रिंग रोड की सर्विस रोड पर टिकरिया जरूआ मोड़ के पास, पीछे से आ रहे एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी भीषण थी कि छोटू और रीता ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं, उनके साथ मौजूद मासूम बच्चा चमत्कारिक रूप से बच गया। हालांकि उसे भी चोटें आई हैं, इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

देवा इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दंपति कुर्सी रोड रसूलपुर स्थित अपनी बहन के यहां से वापस घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घटना के बाद डंपर चालक अपने वाहन को घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है और फरार चालक की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
रिपोर्ट – मंसूफ अहमद 

यह भी पढ़ें : Lucknow: बुर्के को लेकर सरेराह बवाल, युवती को धमकाकर बुर्का उतरवाने की कोशिश; दो गिरफ्तार…Video 

यह भी पढ़ें : Barabanki: सरकारी नाले पर कब्जा कर दबंगों ने बना डाली पक्की दीवार, शिकायत के बाद भी हरकत में नहीं आए जिम्मेदार

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!