UP News: गश्त कर रहे सिपाही की लात-घूंसो से पिटाई, तमाशबीन बना रहा साथी सिपाही, महिला ने लगाए गंभीर आरोप… Video 

 


पीलीभीत, उत्तर प्रदेश।
पीलीभीत के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में रात्रि गश्त के दौरान एक सिपाही के साथ मारपीट का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह घटना शुक्रवार-शनिवार की रात मोहल्ला ढका में हुई, जहाँ दो सिपाहियों में से एक, सिपाही महावीर, को कुछ लोगों ने जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा. इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने पुलिस की कार्यप्रणाली और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात करीब 1 बजे सिपाही महावीर अपने एक अन्य साथी सिपाही के साथ मोहल्ला ढका में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान, उन्होंने एक दुकान को अनधिकृत रूप से खुला देखकर आपत्ति जताई. बताया जाता है कि इसी बात को लेकर कुछ लोगों से उनकी कहासुनी हो गई, जो जल्द ही हाथापाई में बदल गई. वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि लोगों ने सिपाही महावीर को जमीन पर गिराकर पीटा और यह मारपीट करीब पाँच मिनट तक चलती रही.

साथी सिपाही की भूमिका पर सवाल
वायरल वीडियो में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है: घटना के दौरान सिपाही महावीर का साथी सिपाही हस्तक्षेप करने के बजाय दूरी बनाए खड़ा रहा. वीडियो में उसकी निष्क्रियता साफ दिखाई दे रही है. आरोप है कि उसने न तो अपने साथी को बचाने की कोशिश की और न ही समय रहते आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी. इस inaction पर भी अब सवाल उठ रहे हैं.
सिपाही ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस जुटी आरोपियों की तलाश में
हालांकि, मारपीट के बाद पीड़ित सिपाही महावीर की ओर से पूरनपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में सघन धरपकड़ अभियान चला रही है. सिपाही महावीर का मेडिकल भी कराया गया है.
हमलावरों के बचाव में सामने आई महिला, लगाए उल्टे आरोप
घटना के दूसरे दिन शनिवार को एक नया मोड़ आया, जब एक महिला महमूदन बेगम ने तीन अन्य महिलाओं के साथ पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की और सिपाही पर ही उल्टे आरोप लगा दिए. महिला ने दावा किया कि पुलिसकर्मी नशे में उनके घर में घुसे और खिचड़े का बर्तन फेंक दिया. साथ ही, उन्होंने तीन लोगों को उठाकर झूठा मुकदमा दर्ज करने की धमकी भी दी.
पुलिस ने आरोपों को बताया झूठा
पूरनपुर के कोतवाल सत्येंद्र कुमार ने इन आरोपों का खंडन किया है. उनके अनुसार, प्राथमिक जांच में महिला की शिकायत झूठी पाई गई है. कोतवाल का मानना है कि यह मारपीट की घटना से ध्यान भटकाने की एक कोशिश हो सकती है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट – तासीन मो0 फैयाज ख़ान 

यह भी पढ़ें : ब्रेक की जगह दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, गंगा नदी में जा गिरी नई होंडा सिटी कार, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान…Video

यह भी पढ़ें : Lucknow: बुर्के को लेकर सरेराह बवाल, युवती को धमकाकर बुर्का उतरवाने की कोशिश; दो गिरफ्तार…Video 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!