RTO अधिकारी की गुंडागर्दी: ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को बेरहमी से पीटा, पीड़ित ने अवैध वसूली का लगाया आरोप…Video

 


अहमदाबाद, गुजरात।
गुजरात के दाहोद जिले से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां आरटीओ अधिकारी वी.के. परमार पर एक हरियाणा नंबर के ट्रक चालक और उसके क्लीनर को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है। यह सनसनीखेज घटना इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर दाहोद के असयादी गांव के पास हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आरटीओ अधिकारी एक ट्रक चालक को बुरी तरह पीटते हुए नजर आ रहे हैं, जबकि एक अन्य व्यक्ति उसके बाल खींच रहा है।
वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरटीओ अधिकारी परमार डंडे से ट्रक चालक पर लगातार वार कर रहे हैं। राहगीर द्वारा वीडियो बनाते देख अधिकारी रुक जाते हैं और वीडियो बनाने वाले व्यक्ति से भी भिड़ते हुए दिखाई देते हैं। बताया जा रहा है कि यह वीडियो एक गांव के सरपंच के पति ने बनाया था, जो उसी वक्त गांधीनगर जा रहे थे।

मेवात (नूंह) के रहने वाले घायल ट्रक चालक और क्लीनर ने आरोप लगाया है कि आरटीओ द्वारा उनसे अवैध वसूली की जाती है। वे कहते हैं कि एंट्री के नाम पर 1000 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक की उगाही की जाती है। मारपीट में घायल ड्राइवर को फिलहाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हालांकि, आरटीओ अधिकारी वी.के. परमार ने मारपीट के आरोपों से इनकार किया है। उनका दावा है कि ड्राइवर ने स्टॉप सिग्नल की अनदेखी की और उनके आरटीओ वाहन को टक्कर मारने की कोशिश की। परमार के अनुसार, उनकी टीम को एक बैरिकेड लगाना था, जिसे ट्रक ने टायर फटने से पहले पार करने की कोशिश की। परमार ने यह भी कहा कि उन्होंने वायरल वीडियो नहीं देखा है और उन्होंने खुद ड्राइवर के खिलाफ खतरनाक ड्राइविंग के लिए शिकायत दर्ज कराई है।
यह घटना जहां एक ओर सरकारी अधिकारियों द्वारा की जा रही कथित अवैध वसूली और उत्पीड़न पर गंभीर सवाल खड़े करती है, वहीं दूसरी ओर वायरल वीडियो ने पूरे मामले को सार्वजनिक कर दिया है, जिससे जांच और कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
न्यूज़ डेस्क बाराबंकी एक्सप्रेस 

यह भी पढ़ें : ब्रेक की जगह दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, गंगा नदी में जा गिरी नई होंडा सिटी कार, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान…Video

यह भी पढ़ें : Lucknow: तीसरी आंख ने ‘थूक जिहाद’ के सनसनीखेज मामले का किया पर्दाफाश, दूध में थूकते नज़र आया वर्षों से दूध सप्लाई करने वाला युवक…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!