UP News: मदरसे में पढ़ने आई छात्रा के साथ 3 साल तक रेप, प्रेगनेंट होने पर कराया गर्भपात, आरोपी मौलाना गिरफ्तार 

 


मेरठ, यूपी।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक बेहद गंभीर मामला सामने आया है। यहां लोहियानगर क्षेत्र स्थित एक मदरसे के मौलाना पर बिहार से पढ़ने आई 22 वर्षीय छात्रा से तीन साल तक लगातार दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़िता ने इस पूरे कांड में मौलाना की पत्नी पर भी साथ देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि मौलाना ने उसे कई बार बंधक बनाकर उसकी अस्मिता से खिलवाड़ किया। इस दौरान वह तीन बार गर्भवती हुई, लेकिन मौलाना ने अपनी पत्नी की मदद से हर बार उसका गर्भपात करा दिया। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था और मारपीट भी की जाती थी।
जब पीड़िता ने इस पीड़ा की जानकारी पड़ोसियों को देने की कोशिश की, तो उसे पागल करार दे दिया जाता था। इतना ही नहीं, उसे डराने और चुप कराने के लिए आरोपियों ने उसके बाल भी काट दिए।
आखिरकार, जब छात्रा ने अपने घर लौटने का निर्णय लिया और ट्रेन की टिकट बुक कराई, तो मौलाना भड़क उठा और उसके खिलाफ हिंसक हो गया। गुरुवार को मौलाना ने छात्रा को एक बार फिर बंधक बना लिया और उसके साथ मारपीट कर दुष्कर्म किया। पीड़िता के चीखने-चिल्लाने पर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और लड़की को मौलाना के चंगुल से आज़ाद कराया। इसके बाद पीड़िता पड़ोसियों के साथ सीधे थाने पहुंची और घटना की जानकारी दी।
मामला पुलिस में पहुंचते ही मौलाना फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
मेरठ के एसपी (सिटी) आयुष विक्रम सिंह ने बताया, “थाना लोहिया नगर पुलिस को एक लड़की द्वारा तहरीर दी गई थी, जिसमें एक मौलाना पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिस पर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए मौलाना को गिरफ्तार कर लिया गया। महिला की तहरीर पर मौलाना के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। महिला के बयान भी दर्ज कराए गए हैं। मौलाना से पूछताछ की जा रही है। आरोपी मौलाना और पीड़ित लड़की आपस में रिश्तेदार हैं। जांच-पड़ताल की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”
रिपोर्ट – नौमान माजिद  

यह भी पढ़ें : ब्रेक की जगह दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, गंगा नदी में जा गिरी नई होंडा सिटी कार, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान…Video

यह भी पढ़ें : Lucknow: बुर्के को लेकर सरेराह बवाल, युवती को धमकाकर बुर्का उतरवाने की कोशिश; दो गिरफ्तार…Video 

 

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!