UP News: सर्किट हाउस में चल रही थी मंत्री असीम अरुण की बैठक, अचानक निकल आया 6 फ़ीट का सांप, अफरातफरी के बीच इस तरह हुआ रेस्क्यू… Video 

 


मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।
मुरादाबाद के सर्किट हाउस में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बीजेपी के समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण एक बैठक कर रहे थे। इसी दौरान बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की कार में एक 6 फीट लंबा सांप घुस गया, जिसे देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। घंटों की मशक्कत के बाद आखिरकार सांप का सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सका।
घटना उस वक्त हुई जब मंत्री असीम अरुण सर्किट हाउस में बीजेपी नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठक में व्यस्त थे। तभी अचानक बाहर से चिल्लाने की आवाजें आने लगीं। जब लोग बाहर निकले, तो पता चला कि बीजेपी किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष की गाड़ी में एक बड़ा सांप रेंग रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही सर्किट हाउस में मौजूद अधिकारियों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी।
वन विभाग की टीम कुछ ही देर में मौके पर पहुंची और सांप को कार से निकालने का अभियान शुरू किया। सांप के बड़े आकार और कार के अंदर उसकी स्थिति के कारण यह काम काफी चुनौतीपूर्ण था। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद विशेषज्ञों की टीम ने सांप को सुरक्षित रूप से कार से बाहर निकाला। इस दौरान सर्किट हाउस में मौजूद लोग सतर्कता से पूरी स्थिति पर नजर बनाए रहे।
गनीमत रही कि सांप जहरीला नहीं था और समय रहते लोगों ने उसे देख लिया, वरना कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। बताया जा रहा है कि सर्किट हाउस के पीछे खुले मैदान और बारिश की वजह से सांप वहां तक पहुंचा होगा, और दीवार के सहारे रेंगते हुए परिसर में घुस आया और कार के नीचे जा छिपा। सांप को बाहर निकालने के बाद उसे एक थैले में रखकर शहर के बाहर एक सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया।

इस घटना के बाद जिला प्रशासन सतर्क हो गया है। सर्किट हाउस में सुरक्षा बढ़ाने और सांपों से निपटने के लिए वन विभाग को विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। अब सर्किट हाउस के आसपास के क्षेत्र में वन विभाग की टीम निगरानी रखेगी और नियमित जांच अभियान चलाएगी।
राज्यमंत्री के कार्यक्रम के दौरान इस तरह की घटना से सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हुए हैं। हालांकि, सांप को समय रहते पकड़ लिया गया और किसी को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन लोगों में काफी देर तक दहशत का माहौल बना रहा। मंत्री असीम अरुण ने इस दौरान शांत रहकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और स्थिति को सामान्य करने में सहयोग किया। सांप की घटना ने हालांकि कुछ समय के लिए सभी का ध्यान भटकाया, लेकिन स्थिति को नियंत्रित करने के बाद बैठक फिर से शुरू हुई।
रिपोर्ट – तासीन मो0 फैयाज ख़ान 

यह भी पढ़ें : UP News: यूपी के इस ज़िले में पुलिया पर ‘अठखेलियां’ करता दिखा जंगल का राजा, वीडियो वायरल होने से राहगीरों में दहशत…Video 

यह भी पढ़ें : Lucknow: तीसरी आंख ने ‘थूक जिहाद’ के सनसनीखेज मामले का किया पर्दाफाश, दूध में थूकते नज़र आया वर्षों से दूध सप्लाई करने वाला युवक…Video

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!