मिर्जापुर, उत्तर प्रदेश।
उत्तर प्रदेश के प्रसिद्ध मां विंध्यवासिनी मंदिर का गर्भगृह शुक्रवार देर रात उस समय अखाड़े में तब्दील हो गया, जब एक पुजारी और पंडा के बीच जमकर विवाद हो गया। इस दौरान पंडा के साथ आए एक यजमान ने भी पुजारी के साथ मारपीट की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने मंदिर की सुरक्षा और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह घटना शुक्रवार आधी रात के बाद की है। बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब, जब मंदिर के श्रंगारी पुजारी अपने बेटे के साथ माता के शयन की तैयारी कर रहे थे और मंदिर बंद करने का समय हो गया था, तभी एक पंडा अपने यजमानों के साथ गर्भगृह में पहुंच गया और पूजा कराने लगा।
पुजारी ने देर रात का हवाला देते हुए पूजा बंद करने को कहा, लेकिन पंडा और उसके साथ मौजूद यजमान ने पुजारी से विवाद शुरू कर दिया। देखते ही देखते यह विवाद मारपीट में बदल गया। इसी दौरान किसी ने गर्भगृह के अंदर हो रही मारपीट का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह भी दावा किया गया है कि इस घटना के चलते मंदिर परिसर में भगदड़ जैसे हालात बन गए थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। हालांकि, आधिकारिक तौर पर किसी भगदड़ की पुष्टि नहीं हुई है। देर रात होने के बावजूद मंदिर परिसर में काफी भीड़ थी, जिससे विवाद के दौरान किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका थी।
मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक नितेश सिंह ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है और नियमानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी। मंदिरों में दान-दक्षिणा को लेकर विवाद तो आम बात है, लेकिन पवित्र गर्भगृह के भीतर श्रंगारी पुजारी के साथ मारपीट की यह घटना मंदिर प्रशासन और पुजारियों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: 1 घंटे तक सड़क पर तड़पता रहा घायल, सूचना के बाद भी नहीं पहुंची 108 एंबुलेंस, बाइक पर ले जाना पड़ा अस्पताल

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
237