ब्रेक की जगह दबा दिया ‘एक्सीलेटर’, गंगा नदी में जा गिरी नई होंडा सिटी कार, नाविकों ने बचाई पति-पत्नी की जान…Video

 


पटना, बिहार।
बिहार की राजधानी पटना में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। दीघा इलाके के जनार्दन घाट पर एक नवविवाहित जोड़ा अपनी नई होंडा सिटी कार से गंगा नदी में जा गिरा। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद नाविकों ने फुर्ती दिखाते हुए दंपति को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
यह घटना तब हुई जब पाटलीपुत्रा निवासी आदित्य प्रकाश अपनी नई कार से पत्नी के साथ गंगा पथ पर घूमने गए थे। आदित्य खुद गाड़ी चला रहे थे और उनकी पत्नी पिछली सीट पर बैठी थीं। बताया जा रहा है कि आदित्य नए चालक थे और घाट पर कार अचानक मीनार घाट की ओर लुढ़कने लगी। घबराहट में आदित्य ने ब्रेक की जगह गलती से एक्सीलेटर दबा दिया, जिससे कार बेकाबू होकर सीधे गंगा नदी में जा गिरी।
हादसे के वक्त रात होने के कारण कार को तुरंत बाहर नहीं निकाला जा सका। कार के शीशे बंद होने के कारण वह कुछ देर पानी में तैरती रही। इसी बीच, मौके पर मौजूद दो जांबाज नाविकों, राहुल और आंशु, की नजर डूब रही कार पर पड़ी। दोनों बिना देर किए अपनी नाव लेकर तुरंत कार तक पहुंचे और उसमें फंसे पति-पत्नी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह हादसा लापरवाही और असावधानी का एक जीता-जागता उदाहरण है। यह दर्शाता है कि तेज रफ्तार और असावधानी से गाड़ी चलाना कितना खतरनाक साबित हो सकता है। फिलहाल दंपति को तो बचा लिया गया लेकिन कार गंगा नदी में डूब गई उसे निकालने का प्रयास किया जा रहा है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद 

यह भी पढ़ें : Barabanki: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर का बीच सड़क हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक को कुचला, पुलिस ने पकड़ा तो जमकर की अभद्रता 

यह भी पढ़ें : शादी से चंद घंटे पहले ‘दूल्हे’ की मौत: कालेज की दीवार तोड़ पलटी तेज़ रफ़्तार बोलेरो कार, दूल्हा समेत 5 की मौत, 5 गंभीर घायल

Barabanki Express
Author: Barabanki Express

शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।

और पढ़ें

error: Content is protected !!