पीलीभीत, यूपी।
पीलीभीत टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में बाघों की आवाजाही आम हो गई है, लेकिन हाल ही में एक बाघ का पुलिया पर आराम फरमाते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह घटना टाइगर रिजर्व के माधोटांडा क्षेत्र में खटीमा रोड की बताई जा रही है, जहां एक राहगीर ने इस अद्भुत नज़ारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया।
वीडियो में बाघ सड़क किनारे एक छोटी पुलिया पर शांति से बैठा दिख रहा है। उसकी अठखेलियां और शांत मुद्रा देखकर कुछ राहगीर रोमांचित हुए, वहीं जंगल के इस रास्ते से गुजरने वाले अन्य लोगों में दहशत का माहौल भी बन गया है। अक्सर इस तरह बाघों के रिहायशी इलाकों या सड़क के करीब दिखने से स्थानीय लोगों और पर्यटकों में डर और उत्सुकता दोनों बनी रहती है।
वन विभाग को ऐसे मामलों में वन्यजीवों की सुरक्षा और मानव-वन्यजीव संघर्ष को रोकने के लिए उचित कदम उठाने पड़ते हैं। यह वीडियो एक बार फिर पीलीभीत टाइगर रिजर्व के आसपास बाघों की बढ़ती आबादी और उनके प्राकृतिक व्यवहार को दर्शाता है, लेकिन साथ ही यह भी याद दिलाता है कि जंगल के रास्तों पर सावधानी बरतना कितना आवश्यक है।
रिपोर्ट – नौमान माजिद
यह भी पढ़ें : Barabanki: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर का बीच सड़क हाई-वोल्टेज ड्रामा, युवक को कुचला, पुलिस ने पकड़ा तो जमकर की अभद्रता

Author: Barabanki Express
शहर की हर गली से लेकर राजनीतिक गलियारों तक, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक, और अपराध से लेकर समाज सेवा तक – बाराबंकी एक्सप्रेस लेकर आता है पल-पल की सच्ची और विश्वसनीय ख़बरें। हमारा मिशन है, आपकी आवाज़ बनना, आपकी समस्याओं को उठाना और आपको अपने शहर के हर पहलू से अवगत कराना। ज़मीनी रिपोर्टिंग और निष्पक्ष पत्रकारिता के साथ, बाराबंकी एक्सप्रेस है आपकी जानकारी का सच्चा साथी।
409